Rahul Gandhi Over Maharashtra Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का दावा किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा वोट कम नहीं हुआ, बल्कि बीजेपी का वोट ज्यादा बढ़ा है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में बीते 5 साल में 32 लाख वोटर जुड़े, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच 39 लाख वोटर जोड़े गए. उन्होंने पूछा कि विधानसभा चुनाव से पहले इतने वोटर कहां से आए?
महाराष्ट्र में वयस्क जनसंख्या से ज्यादा वोटर: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिल्ली में एनसीपी-शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना (UBT) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की सरकार के मुताबिक, राज्य में 9.54 करोड़ वयस्क हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ वोटर हैं. इसका मतलब कि आयोग जनता से कह रहा है कि महाराष्ट्र में पॉपुलेशन से ज्यादा वोटर हैं. ये कैसे हो सकता है.”
कामठी विधानसभा सीट का किया जिक्र
कामठी विधानसभा सीट का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा में 1.36 लाख वोट मिले और विधानसभा में 1.34 लाख लेकिन बीजेपी का वोट 1.19 लाख से बढ़कर 1.75 लाख हो गया. यानी नए वोटरों ने बीजेपी को वोट दिया. हमें दोनों चुनावों में वोटर लिस्ट का ब्यौरा चाहिए. बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम काटे गए हैं जिनमें ज्यादातर दलित हैं. चुनाव आयोग सवालों के जवाब नहीं देता. चुनावों में पारदर्शिता की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांगी वोटर लिस्ट
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट की मांगी. उन्होंने पूछा कि चुनाव आयोग हमें लिस्ट क्यों नहीं दे रहा है. हमें वोटर लिस्ट की पूरी जानकारी चाहिए. इसके बाद चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली कमेटी से CJI को हटा दिया गया. लोकसभा चुनाव से पहले दो नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की गई.
संजय राउत बोले- अगर चुनाव आयोग का जमीर…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का जमीर अगर जिंदा है तो उन्हें राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग गुलामी कर रहा है. अब ये 39 लाख वोटर बिहार जाएंगे. ये फ्लोटिंग वोटर्स हैं. पहले जाएंगे बिहार में फिर जाएंगे यूपी में. महाराष्ट्र में हमें हराया गया, मैं चुनाव आयोग से अपील करूंगा कि आप उठिए अपने उपर से कफन हटाइए और जवाब दीजिए.
सुप्रिया सुले ने की 11 सीटों पर फिर चुनाव कराने की मांग
NCP-शरद पवार की नेता सुप्रिया सुले ने कुछ सीटों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग की है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि उन निर्वाचन क्षेत्रों में भी मतपत्र पर दोबारा चुनाव हों, जहां हमारे उम्मीदवार जीते हैं. 11 सीटें ऐसी हैं, जहां हम चुनाव चिह्न के बीच कंफ्यूजन की वजह से चुनाव हार गए. यहां तक कि सत्ता में मौजूद पार्टी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है. हमने ‘तुतारी’ से प्रतीक बदलने के लिए कई अनुरोध किए, लेकिन अनुरोध पर विचार नहीं किया गया. हम केवल चुनाव आयोग से निष्पक्ष होने की मांग करते हैं.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS