प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए गुरुवार (6 फरवरी, 2025) को राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी केवल परिवार तक ही सीमित रह गई है. कांग्रेस से ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी.” पीएम मोदी के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया.
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री अपने 90 मिनट के भाषण में सिर्फ कांग्रेस को बदनाम कर रहे थे, 90 मिनट में पीएम झूठ की गंगा बहा रहे थे, पीएम सिर्फ चुनावी भाषण दे रहे थे.” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री को सदन की गरिमा का पता नहीं है. सदन में पीएम मोदी को महंगाई और देश में बढ़ती बेरोजगारी पर बोलना चाहिए.” कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा, ” अमेरिका ने भारतीयों का अपमान किया है, उस पर मोदी जी को बोलना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, “ये सरकार संविधान पर हमला कर रही है, और पीएम मोदी ने सदन में इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला
बता दें कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “जो लोकसभा चुनाव में साथ थे वो भी साथ छोड़ रहे हैं. कांग्रेस का मूल मंत्र-दूसरे की लकीर छोटी करना है. कांग्रेस ने दूसरे दलों की सरकार को अस्थिर किया. अगर ये खुद की लकीर लंबी करते तो ये दशा नहीं होती.” परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “जब इतना बड़ा दल, एक परिवार को समर्पित हो गया है, तो उसके लिए ‘सबका साथ-सबका विकास’ संभव ही नहीं है. कांग्रेस के मॉडल में ‘Family First’ ही सर्वोपरि है.
‘सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकता’
पीएम मोदी ने कहा, “सबका साथ सबका विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं. कांग्रेस पार्टी केवल परिवार तक ही सीमित रह गई है. कांग्रेस से ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी. ये उनकी सोच-समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी ये शूट नहीं करता.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS