’10 किलो वजन कम कर फिर राहुल गांधी से मिलना’, किस कांग्रेस नेता ने जीशान से कही थी ये बात

Must Read

<p style="text-align: justify;">बाबा सिद्दीकी के बेटे और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने बताया कि राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने उनके वजन को लेकर कमेंट किया था. कुछ समय पहले उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा था कि यात्रा में उन्हें तंग किया गया था. उस वक्त वह यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष थे.</p>
<p style="text-align: justify;">इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार कांग्रेस की एक भरी सभा में उनके वजन को लेकर कमेंट किया गया था. जीशान सिद्दीकी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से विधायक हैं और इस बार <a title="महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव" href=" data-type="interlinkingkeywords">महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> में वह एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा में हर विधायक को राहुल गांधी से मिलने का समय मिल रहा था. मेरी उम्र कम है वेट ज्यादा है. मैं हेल्थ पर काम कर रहा हूं. कांग्रेस के एक व्यक्ति थे, राहुल गांधी के एकदम आस-पास रहते थे. उन्होंने एक भरी सभा में कहा कि जा पहले 10 किलो वजन कम कर फिर आ, वरना राहुल गांधी से मिलने को नहीं मिलेगा. सभा में उनके साथ कुछ मंत्री और विधायक भी मौजूद थे.'</p>
<p style="text-align: justify;">यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी के किस करीबी नेता ने ऐसा कहा तो जीशान सिद्दीकी ने सिर्फ इतना ही बताया कि केबी बायजू ने उनका सपोर्ट किया और अलंकार सवाई ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, ‘अलंकार सवाई शायद उसका हिस्सा थे या यह सब देख रहे थे, पता नहीं क्या था. मैंने जब ये स्टेटमेंट दिया तो मुझे कांग्रेस के 50 लोगों ने मैसेज किया और कहा कि हमें पता है कि ये किसने बोला है. कांग्रेस में सबको पता है कि कौन ऐसी भाषा कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस से टिकट ने मिलने के सवाल पर जीशान सिद्दीकी ने कहा कि छह महीने पहले टिकट कटने की कोई संभावना नहीं थी, तब भी मैंने कहा था कि कांग्रेस ने आजादी से आजतक किसी मुस्लिम को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया है. उन्होंने कहा, ‘जब पापा कांग्रेस छोड़कर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में गए तब मुझे मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया. न कोई शो कॉज नोटिस आया, न मुझे निकाला गया और न ही आधिकारिक तौर पर मुझसे पूछा गया कि क्या आप पार्टी चेंज कर रहे हो. मैं तो पार्टी चेंज नहीं कर रहा था.'</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पूछा कि आपको मुझसे दिक्कत क्या है. जब एके एंथनी के बेटे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाते हैं तो आप एके एंथनी को पार्टी से नहीं निकालते हो. पर बाबा सिद्दीकी अगर कांग्रेस छोड़कर एनसीपी जाते हैं तो जीशान सिद्दीकी को निकाल देते हैं क्योंकि वह मुस्लिम हैं. मैंने पब्लिक फोरम में भी पूछा और पार्टी के सारे नेताओं से भी ये सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये गलत है हम बात करेंगे कांग्रेस हाई कमान से.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href=" जी, क्या आपको शर्म नहीं आती’, जानें क्यों AIMIM प्रमुख पर भड़के केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -