Beef Ban In Assam: असम में हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने बीफ पर बैन लगा दिया है. असम में अब होटल, रेस्तरां और सार्वजनिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर बीफ नहीं परोसा जाएगा. असम सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस, AIUDF और जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू ने कहा, इस फैसले से समाज में तनाव बढ़ेगा.
केंद्र और बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, भारत का संविधान सबको खाने-पीने की आजादी देता है. होटल या सार्वजनिक स्थान पर बीफ बैन का हम समर्थन नहीं करते. इससे समाज में तनाव फैलेगा जो पहले से ही काफी ज्यादा है. कांग्रेस ने पूछा- गोवा में कब लगाएंगे बैन?
कांग्रेस नेता राशिद आल्वी ने कहा, गोहत्या पर पूरे देश में पाबंदी लगनी चाहिए. लेकिन असम के सीएम को ये अब क्यों याद आया है? क्या बीजेपी गोवा, पूर्वोत्तर समेत उन सभी राज्यों में गो हत्या पर पाबंदी लगाएगी, जहां उनकी सरकार है. उधर, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने राज्य में बीफ बैन पर कहा, झारखंड में भाजपा को अपमानजनक हार का नेतृत्व करने के बाद असम के मुख्यमंत्री अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड की समझदार जनता की तरह असम की जनता भी अगले चुनाव में असम के भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार, कुशासन और अवैध संपत्ति की सजा देगी.
कैबिनेट खाना और पहनना तय नहीं कर सकती- AIUDF असम की पार्टी AIUDF के विधायक और पार्टी महासचिव डॉ (हाफिज) रफीकुल इस्लाम ने कहा , कैबिनेट को यह तय नहीं करना चाहिए कि लोग क्या खाएंगे या क्या पहनेंगे? भाजपा गोवा में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती, वे पूर्वोत्तर राज्यों में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते, फिर असम में क्यों? हम इस फैसले पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.
असम में बीफ पर लगा बैन, होटल-रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं परोसा जा सकेगा गोमांस
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS