Jairam Ramesh on Ceasefire: कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक और भारत पाकिस्तान सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 22 अप्रैल से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी एकजुटता की बात कर रहे है. ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया और कहा कि सरकार के साथ चट्टान के साथ खड़े है. पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कार्रवाई की जा रही है उसके साथ हैं. दो सर्वदलीय बैठक हुई, लेकिन दोनों में प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे, जबकि हमने मांग की थी.
उन्होंने आगे कहा कि हमने विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी है. पहलगाम हमले को लेकर सत्र बुलाने की मांग की थी. ये देश को बताने के लिए कि हम सब एक है. इस पर भी प्रधानमंत्री का जवाब नहीं आया है. सीजफायर की पहली घोषणा ट्रंप ने क्यों की? प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोलते? देश को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा है, कि अमेरिका की क्या भूमिका रही है?
‘प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए’जयराम रमेश ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए. सिर्फ NDA के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री मिलने जा रहे हैं, वो सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से क्यों नहीं मिलते. सबसे मिलने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर राहुल गांधी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
‘सीजफायर की शर्तों के बारे में बताए सरकार’कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल पूछते हुए कहा कि सीजफायर की शर्तों के बारे में बताएं कि क्या शर्त पाकिस्तान के सामने रखी गई? उन्होंने पूछा कि जो पहलगाम हमले में शामिल आतंकी थे क्या उन्हें भारत के सुपुर्द किया जाएगा ये शर्त सीजफायर में रखी गयी भारत की तरफ से. जो बाकी आतंकी पाकिस्तान में हैं, उनको लेकर क्या निर्णय हुआ है क्या उन्हें भारत के सुपुर्द किया जायेगा? पवन खेड़ा ने कहा कि अब हम जय हिंद सभाएं पूरे देश में करेंगे और प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे.
ये भी पढ़ें:
Shashi Tharoor: ‘शशि थरूर ने लांघ दी लक्ष्मण रेखा’, PM मोदी को लेकर दिए बयानों से गुस्से में कांग्रेस आलाकमान
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS