Kerala Congress Meeting: सांसद शशि थरूर को लेकर जारी कयासों के बीच केरल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की अहम बैठक में पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश के नेताओं को अनुशासन और एकजुटता का पाठ पढ़ाया. ढाई घंटे चली बैठक के बाद केरल की प्रभारी दीपा दास मुंशी ने दो टूक कहा कि भविष्य में पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस आलाकमान ने सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
दीपा दास मुंशी ने कहा, “केरल में कांग्रेस जमीन से जुड़ी है और लोग बदलाव चाहते हैं. हमें पार्टी आलाकमान से स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए, जिससे केरल के लोगों की बदलाव की इच्छा का अनादर हो. अगर किसी ने ऐसा किया या मीडिया में कुछ कहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया यह गलत छवि पेश कर रहा है कि केरल कांग्रेस में एकजुटता नहीं है.
दीपा दास मुंशी जब मीडिया से बात कर रही थीं तब कांग्रेस के केरल इकाई के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ सांसद शशि थरूर उनके ठीक बगल में खड़े थे. शशि थरूर ने मीडिया से कोई बात नहीं की. उनको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही सफाई दे दी है और मुश्किलें मत बढ़ाइए.
शशि थरूर से जुड़े विवाद पर नहीं हुई बात
सूत्रों के मुताबिक बैठक में शशि थरूर से जुड़े हालिया विवाद पर बात नहीं हुई. थरूर ने भी अन्य नेताओं की तरह केरल में कांग्रेस की सरकार बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए. बैठक में सांसद प्रियंका गांधी समेत केरल के करीब दो दर्जन वरिष्ठ नेता शामिल हुए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का केरल के लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव है. नेताओं को राज्य और पार्टी हित को तरजीह देनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी अनुशासन को लेकर नसीहत दी.
बैठक में तय हुआ कि सभी नेता पार्टी लाइन का पालन करेंगे. अप्रैल में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी कोच्चि में एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. केरल में अगले साल चुनाव होंगे. प्रदेश में सीपीएम सरकार हैट्रिक लगाने की तैयारी में है तो वहीं कांग्रेस दस सालों के बाद वापसी के लिए बेताब है.
ये भी पढ़ें : हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से की शादी तो मिलने लगी धमकियां, अब HC के आदेश पर मिलेगी सुरक्षा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS