पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष की सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

Must Read

Congress seeks Special Parliamentary Session : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक तरफ लगातार कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ हर एक्शन में साथ देने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा विपक्ष इस घटना को लेकर अब सरकार को खुले मंच पर घेरने की रणनीति पर भी काम कर रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी सभी राजनीतिक दलों को इस बात को लेकर लामबंद कर रही है कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने को लेकर सरकार पर बड़ा दबाव बना सके और सरकार को इस घटना के लिए सवालों के कटघरे में खड़ा कर दबाव बनाया जा सके और इस घटना में शामिल आतंकियों से निपटने के लिए आखिर सरकार क्या कदम उठाने जा रही है इसका जवाब भी सरकार से लिया जा सके.
कांग्रेस केंद्र सरकार को जल्द लिख सकती है आधिकारिक पत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इसके लिए तमाम विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलकर उन्हें साथ लाने की कोशिश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर एक आधिकारिक पत्र भी लिख सकती है. जिसमें उन सभी विपक्षी दलों का जिक्र किया जाएगा, जो इस मांग में कांग्रेस के साथ आने को तैयार है.
सदन में विशेष सत्र बुलाने की मांग पर बोले कांग्रेस नेता
कांग्रेस की पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की चर्चा पर कांग्रेस सासंद तारीक अनवर ने कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय है कि सत्र बुलाना चाहिए और इसलिए बुलाना चाहिए क्योंकि जो ये घटना हुई है जिसमें कई मासूम लोगों की जान गई है और उसके बाद सरकार का जो रवैया है वो काफी उदासीन है.” उन्होंने कहा, “हम ये इसलिए कह रहे है क्योंकि जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री ने कश्मीर जाने के बजाए, बिहार जाने को प्राथमिकता दी है. चुनाव उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. बिहार का चुनाव उन्होंने देखा जबकि इतने लोगों की जान चली गई.”
उन्होंने आगे कहा, “सदन में सत्र बुलाकर अब सरकार को बताना चाहिए कि ये जो आतंकी घटना हुई है, उसमें आखिर कहां चूक हुई है और भविष्य में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हम क्या कर रहे हैं.”
विशेष सत्र में केंद्र सरकार से किन सवालों के जवाब मांगेगा विपक्ष?
विपक्ष सरकार से इस विशेष सत्र में किन सवालों पर चर्चा की मांग करेगी? इस पर कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने कहा, “जब सर्वदलीय मीटिंग हुई तो उसमें खुद प्रधानमंत्री नहीं आए. सरकार जिस तरह से इस पूरे मामले को नजरअंदाज करने का काम कर रही है, यह बेहद दुखद है. पूरा देश जानना चाहता है कि भारत सरकार आखिर क्या कदम उठा रही है. शुरूआत में सभी दल भले ही ये जरूर कह रहे हैं कि इस मुद्दे पर सभी एकजुट है. लेकिन सत्ता हो या विपक्ष सभी एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ रहे है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -