‘हम दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम में उलझे रहे…’, CWC की बैठक में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?

Must Read

Rahul Gandhi In CWC Meeting: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हुआ. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम (8-9 अप्रैल) का ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि गुजरात में अंतिम कांग्रेस अधिवेशन 1961 में भावनगर में आयोजित किया गया था और वो स्वतंत्रता के बाद राज्य में इस तरह का पहला आयोजन था. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर चला गया है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस CWC की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, हम दलित मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया. उन्होंने ये भी कहा कि हम मुस्लिमों की औरो अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है, डरना नहीं है इससे, मुद्दे उठाए जाने चाहिए.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी भी हुईं शामिल
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10:30 बजे अहमदाबाद पहुंचे, हालांकि लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बम की अफवाह के कारण उन्हें आधे घंटे की देरी से पहुंचना पड़ा. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद दोनों नेताओं का शाम को साबरमती आश्रम जाने का कार्यक्रम है.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -