‘दो महीने में मारे गए 23 हिंदू’, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक नेता की हत्या पर बोले खरगे

Must Read

Congress Chief On Bangladesh Hindu: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की चीफ एडवाइजर के साथ बैठक नाकाम रही.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों, ख़ासकर हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है. हिन्दू समुदाय के एक बड़े नेता श्री भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर के साथ मुस्कुराने वाली बैठक विफल रही.”
‘भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को कमजोर करने की हो रही कोशिश’
उन्होंने आगे कहा, “संसद में दिए गए भारत सरकार के उत्तर के अनुसार, इससे पहले दो महीनों में ही हिन्दुओं पर 76 हमले हुए, जिसमें 23 हिन्दू मारे गए. अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं. हाल ही में बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में एक बेहद निंदनीय और निराशजनक टिप्पणी की थी. बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मानवाधिकार हनन और 1971 के मुक्ति संग्राम की स्मृतियों को जो खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है वो भारत व बांग्लादेश के रिश्तों को कमजोर करने की कोशिश है. 1971 से लेकर आज तक, भारत ने हमेशा बांग्लादेश के सभी लोगों की शांति और समृद्धि चाही है, इसी में उपमहाद्वीप की भलाई है.”
हिंदू नेता की हत्या पर जयराम रमेश ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “कांग्रेस बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू समुदाय के प्रमुख नेता भावेश चंद्र रॉय की क्रूर हत्या की कड़ी निंदा करती है. अपहरण और हमले की वजह से उनकी दुखद मौत इस इलाके में धार्मिक अल्पसंख्यकों में बढ़ती असुरक्षा की भावना की भयावह याद दिलाती है. ये कोई अकेली घटना नहीं है और पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश के अंदर समुदायों पर हमलों की कई और बेहद परेशान करने वाली घटनाएं हुई हैं, जिनमें हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने से लेकर अल्पसंख्यकों के घरों और व्यवसायों पर टारगेटेड हमले शामिल हैं. धमकी और क्रूरता के इस सिलसिले को नजरंदाज नहीं किया जा सकता.”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और धर्मनिरपेक्षता, न्याय और मानवाधिकारों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है. कांग्रेस नेता ने कहा, “हम अपनी मांग दोहराते हैं कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जाए. जब तक इस तरह की टारगेटेड हिंसा को पनपने दिया जाता है तो चुप्पी और निष्क्रियता कोई विकल्प नहीं है.”
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने मोहम्मद यूनुस को लगाई फटकार, कहा- ‘अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाएं’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -