‘वे पैदल चलते नहीं हैं, शाम का खाना छोड़ते नहीं हैं’, खरगे पर निशिकांत दुबे के बयान पर बवाल

Must Read

संसद में धक्का-मुक्की मामले में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां बीजेपी राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को धक्का देकर गिराने का आरोप लगा रही है. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का देने का आरोप लगाया है. दोनों पार्टियों की ओर से पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है. बीजेपी की शिकायत पर पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. अब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने खरगे को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसपर सियासी घमासान मच गया है.
दरअसल, एक चैनल में बातचीत के दौरान निशिकांत दुबे ने कहा, खरगे साहब बुजुर्ग हो गए हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. मैंने उनको व्यक्तिगत कितनी बार कहा है कि आप अपने वेट को कम करिए. आप मॉर्निंग वॉक पर चलिए. आपका घुटना शरीर के कारण काम नहीं कर रहा है, इसलिए आपको चलने में हमेशा दिक्कत हो रही है. मैंने उन्हें 10 बार कहा होगा. वे पैदल चलते नहीं है. शाम का खाना छोड़ते नहीं है. उनका शरीर दिन-प्रतिदिन हैवी होता जा रहा है.
कांग्रेस ने निशिकांत दुबे का वीडियो शेयर कर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, खरगे जी गिर गए, क्योंकि वे ज्यादा खाते हैं. यह है इन गलीच भाजपाईयों का दलित विरोधी असली चेहरा. इनको दलितों के भरपेट खाने पर भी तकलीफ है. इस फर्जी डिग्री वाले निशीकांत दुबे जैसे लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष, 83 वर्षीय दलित नेता खरगे जी से धक्का मुक्की की, उन्हें चोट भी आई. अब उनके वजन, उनके खानपान, उनकी चाल पर भद्दी फबतियां कस रहा है. अपने पिता की उम्र के व्यक्ति के साथ यह लीचड़ई कर रहा है.राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR की दर्ज

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -