Congress Allegation: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने ओडिशा में छोटी बच्चियों के साथ दुराचार और बड़ी संख्या में महिलाओं के गायब होने के मुद्दे पर प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है.
कांग्रेस ने ओडिशा में बड़े पैमाने पर मानव तस्करी का दावा करते हुए कहा कि इसको लेकर पार्टी राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति को भी ज्ञापन सौंपेगी.
‘महिलाओं को सुरक्षा देने में बीजेपी सरकार नाकाम’कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. कांग्रेस नेताओं ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देते हुए कहा, ‘देश में रोजाना 39 महिलाएं गायब होती हैं जिनमें से 13 ओडिशा की हैं’.
ओडिशा प्रभारी अजय लल्लू ने आरोप लगाया कि ओडिशा में ना महिलाएं सुरक्षित हैं और ना बेटियां. सीएम ने सदन में कहा कि 44 हजार महिलाएं गायब हैं.
‘कांग्रेस 10 मार्च को हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी’अजय लल्लू ने कहा कि राष्ट्रपति के गृह जिले में छोटी बच्ची से गैंगरेप की घटना हुई है. सीएम के इलाके में नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने का मामला सामने आया है. मानव तस्करी और बेटियों की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस 10 मार्च को हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी.
मुख्यमंत्री आवास के सामने होगा धरनाअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर (8 मार्च को) ओडिशा में कांग्रेस महिला कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देंगी. ओडिशा कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि गायब हुई महिलाओं से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए पार्टी ने फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की है. इससे जुड़े आंकड़ों को लेकर हम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनसे हस्तक्षेप की मांग करेंगे.
ओडिशा में 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 24 साल बाद बीजेपी ने अपने दम पर सत्ता हासिल की और 24 साल बाद नवीन पटनायक को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
‘वे नेशनल खिलाड़ी, शूटर भी रह चुके’, अब्बास अंसारी की तारीफ में बोले सिब्बल तो SC ने कहा- ऐसा न कहें वरना इसका मतलब…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS