कर्नल सोफिया की ससुराल पर हमले की फर्जी पोस्ट भारत के बाहर से की गई, पुलिस बोली- वो कनाडा के…

Must Read

कर्नाटक के बेलगावी में भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी की ससुराल के घर पर हमले के दावे वाली फर्जी पोस्ट के मामले में गुरुवार (15 मई, 2025) को प्राथमिकी दर्ज की गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फर्जी पोस्ट करने वाले खाताधरक अनीसुद्दीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि पोस्ट भारत के बाहर से किया गया और अनीस कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में रहता है.
पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर सीईएन थाने में अनीसुद्दीन के खिलाफ गलत पोस्ट को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2) (सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देना और 192 (ए) (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित फर्जी पोस्ट को रीट्वीट करने के लिए प्राथमिकी में दो अन्य एक्स खाताधारकों खुबानी और द्रुमी को भी नामजद किया गया है. इन खाताधारकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने बुधवार को पुष्टि की थी कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और उन्होंने स्पष्ट किया था कि पोस्ट झूठी है.
एक्स पर डाली गई सोशल मीडिया पोस्ट, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया को लेकर माना जा रहा है कि इसे भारत के बाहर से पोस्ट किया गया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अनीस कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया का रहने वाला है. इससे पहले दिन में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (SP) को कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कर्नल सोफिया) बेलगावी की बहू है, उनके पति बेलगावी से हैं. वहां के एसपी ने पहले ही बयान दिया है. हमने प्राथमिकी दर्ज करने और कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार को सूचित करने को कहा है. वे ऐसा करेंगे… यह राज्य और देश का अपमान है. यह उचित नहीं हैं.’
पुलिस के अनुसार, एहतियात के तौर पर स्थानीय पुलिस की एक टीम गोकक तालुका में कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल गई थी और उनके घर के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को भारत के एक्शन की जानकारी दी थी.
 
यह भी पढ़ें:-India-Taliban Relations: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को मिला इस मुस्लिम देश का साथ! जानकर बौखला जाएगा पाकिस्तान

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -