<p>प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोयला घोटाले से जुड़े आरोपियों की 100 से अधिक चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है. इन संपत्तियों की कुल कीमत 49.73 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसमें बैंक बैलेंस, गाड़ियां, नकदी, आभूषण और जमीन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये संपत्तियां सूर्यकांत तिवारी और अन्य लोगों की हैं, जो कोयला घोटाले में शामिल थे.</p>
<p><br /><strong>क्या है पूरा मामला ?</strong></p>
<p>ईडी की जांच में सामने आया है कि कुछ निजी व्यक्तियों ने छत्तीसगढ़ के बड़े राजनेताओं और अधिकारियों के साथ मिलकर जुलाई 2020 से जून 2022 के बीच कोयला परिवहन पर अवैध रूप से 25 रुपये प्रति टन की वसूली की. इस दौरान लगभग 540 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई, जिसे सरकारी अधिकारियों और नेताओं को रिश्वत देने के अलावा चुनावों में भी खर्च किया गया. बची हुई रकम से आरोपियों ने कई तरह की संपत्तियां खरीदीं</p>
<p><strong>अब तक की कार्रवाई</strong></p>
<p><br />बता दें कि ईडी ने इससे पहले भी कई लोगों की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 55.37 करोड़ रुपये है. इनमें आईएएस अधिकारी रानू साहू, समीर बिश्नोई, जय प्रकाश मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन ओएसडी सौम्या चौरसिया के अलावा राम गोपाल अग्रवाल, राम प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, चंद्र देव प्रसाद राय और देवेंद्र सिंह यादव जैसे राजनीतिक रूप से प्रभावशाली लोग शामिल हैं.</p>
<p>इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और 26 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत (PMLA) में मुकदमा दायर किया गया है. अब तक कुल 270 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं.</p>
<p> </p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
कोयला घोटाला मामला: ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन, 11 लोगों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -