CM Yogi Adityanath Meet JP Nadda: उत्तर प्रदेश में संगठन चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर शाम (08 मार्च,2025 ) को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली, जिसमें प्रदेश संगठन चुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई. बैठक के दौरान जिला अध्यक्षों के चयन से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भाजपा अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ से फीडबैक लिया. यही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.
संगठन चुनाव पर चर्चाभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है, लेकिन ठीक उससे पहले राज्यों के संगठन के चुनाव आयोजित किया जा रहे हैं. यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, और अब नए अध्यक्ष का चयन होना है. राज्यों के संगठन चुनाव की जिम्मेदारी विनोद तावड़े को दी गई है, जो अब तक दो बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने संगठन के फैसले पर सहमति जताई, लेकिन कोई नाम सुझाने से इनकार किया. मुख्यमंत्री ने विनोद तावड़े से स्पष्ट कर दिया था कि संगठन जिस भी व्यक्ति को तय कर देगी, उसी पर उनकी भी सहमति होगी. जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर भी भाजपा के अंदर खींचतान जारी है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चाबैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. संभावित नए मंत्रियों के नामों पर चर्चा की गई, लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. दरअसल, योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम 6:30 बजे वे जेपी नड्डा के आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक बातचीत हुई.
बता दें कि जल्द ही यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शीर्ष नेतृत्व अंतिम निर्णय ले सकता है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में इजरायली टूरिस्ट समेत 2 महिलाओं से गैंगरेप, पेट्रोल के पैसे न देने पर दिखाई दरिंदगी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS