‘PM मोदी वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते’, मणिपुर हिंसा पर बीरेन सिंह की माफी पर बोली कांग्रेस

0
12
‘PM मोदी वहां जाकर सॉरी क्यों नहीं बोलते’, मणिपुर हिंसा पर बीरेन सिंह की माफी पर बोली कांग्रेस

Congress On Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल से जातीय संघर्ष जारी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को माफी मांगी तो वहीं कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश और दुनिया की यात्रा करते हैं लेकिन वो मणिपुर जाकर वहां के लोगों से माफी क्यों नहीं मांगते?
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री की ओर से उनकी उपेक्षा को समझ नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम पर जानबूझकर मणिपुर दौरा करने से बचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर वहां भी यही बात क्यों नहीं कह सकते? उन्होंने जानबूझकर 4 मई, 2023 से राज्य का दौरा करने से परहेज किया है, जबकि वह देश और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं.”
बीरेन सिंह ने जनता से की पिछली गलतियों को भूलने की अपील 
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने राज्य में हुए जातीय संघर्ष के लिए मंगलवार को माफी मांगी और सभी समुदायों से पिछली गलतियों को भूलने के साथ-साथ शांतिपूर्ण व समृद्ध राज्य में एक साथ रहने की अपील की. प्रदेश में हुए जातीय संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गए. 
मणिपुर सीएम ने क्या कहा?
31 दिसंबर, 2024 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एन बीरेन सिंह ने कहा, “ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. पिछले 3 मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ है इसका मुझे खेद है और मैं राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे वाकई खेद है. मैं माफी मांगना चाहूंगा.”
 उन्होंने आगे कहा, “अब, मैं आशा करता हूं कि पिछले 3-4 महीनों की शांति की दिशा में प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल हो जाएगी. मैं राज्य के सभी समुदायों से अपील करना चाहता हूं कि जो हुआ सो हुआ. हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा और एक नई जिंदगी शुरू करनी होगी. एक शांतिपूर्ण मणिपुर, एक समृद्ध मणिपुर, हम सभी को एक साथ रहना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: मणिपुर में धमाका करने का था प्लान, सुरक्षाबलों को मिला बारूद ही बारूद

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here