दिल्ली-गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूल बंद का ऐलान, ऑनलाइन मोड में होगी पढ़ाई

Must Read

Delhi-NCR Air Pollution Case: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (18 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर में 12वीं तक के स्कूल बंद करने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सभी NCR के अंतर्गत आने वाले राज्यों से कहा है कि वो ग्रैप 4 के तहत लगी पाबंदियों तत्काल लागू करें. इस फैसले के बाद दिल्ली और ग्रुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है.
GRAP-4 की पाबंदियों को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी स्कूल बंद को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, ‘गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल 12वीं तक ऑनलाइन क्लास संचालित करेंगे. अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है.
वहीं, गुरूग्राम जिला उपायुक्त अजय कुमार ने आदेश जारी कर कहा “गुरुग्राम के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में 19 नवंबर से  23 नवंबर तक या अगले आदेश तक 12वीं कक्षा तक की सभी क्लास बंद रहेंगी. जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में फिजिकल क्लास के जगह पर ऑनलाइन संचालित की जाएंगी”.
मुख्यमंत्री ने एक्स पर दी जानकारी
इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है “प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लास का विकल्प अपनाया गया है.”
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाए सख्त कदमदिल्ली में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जिससे जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. इसके तहत दिल्ली सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया है.अन्य कक्षाएं भी प्रदूषण में सुधार होने तक स्थगित रहेंगी. निर्माण कार्यों पर रोक लगाया गया है.केवल सार्वजनिक परियोजनाओं जैसे मेट्रो और अस्पताल के निर्माण को अनुमति दी गई है.पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाया गया है.
प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय भी किये जा रहे हैं. सड़क पर जमे धूल को कम करने के लिए दिल्ली के कई हिस्सों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने, कार-पूलिंग, और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मणिपुर पर अमित शाह ने की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक, अर्द्धसैनिक बलों की 50 और कंपनियां होंगी तैनात

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -