‘आपकी रगों में न्याय करने की भावना’, CJI के रिटायरमेंट पर क्या बोले सिब्बल, SG मेहता और अटॉर्नी

Must Read

मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना मंगलवार (13 मई, 2025) को रिटायर हो रहे हैं. सीजेआई के रिटायरमेंट पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों और सीनियर एडवोकेट ने स्पीच दी. अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी सीजेआई के साथ बिताए दिनों और उनके फैसलों को याद किया. 
अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणी ने सीजेआई संजीव खन्ना के लिए बेहद भावुक होते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि स्पष्टता और न्याय करने की भावना उनकी रगों में बहती है. उन्होंने सीजेआई खन्ना से कहा कि आज पूरा कोर्ट आपके लिए यहां इकट्ठा हुआ है, जो दर्शाता है कि सैकड़ों लोग आपको शुभकामनाएं देना चाहते हैं. एजी वेंकटरमणी ने कहा कि सीजेआई एक शांत बहती नदी हैं, जिन्होंने कई न्यायिक कार्य पूरे किए हैं. 
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी वहां मौजूद थे और उन्होंने कहा कि सीजेआई संजीव खन्ना के जजमेंट स्पष्ट और संक्षिप्त होते हैं, उन्होंने थीसिस और फैसलों में अंतर बनाए रखा. जस्टिस हंस राज खन्ना को भी उन पर गर्व होगा. जस्टिस हंस राज खन्ना सीजेआई के अंकल थे.
एसजी मेहता ने जस्टिस संजीव खन्ना के लिए कहा, ‘सीजेआई ने हमेशा धैर्यपूर्वक सुनवाई कीं और एक बात मैं कह सकता हूं कि जब भी आपकी बेंच के सामने मैंने बहस की, हमेशा मुझे कुछ नई चीजें सीखने को मिलीं… वादी केस जीत या हार सकते हैं, हम वकील हैं और हम कभी नहीं हारते.’
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने सीजेआई संजीव खन्ना के रिटायरमेंट पर कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वह मामलों में बहस करें. उन्होंने कहा कि सीजेआई इस बात का प्रतीक हैं कि सर्वश्रेष्ठ जज कैसे होने चाहिए और एक जज में जो कुछ होना चाहिए, वो आप में नजर आता है. कपिल सिब्बल ने कहा कि वह इस बात से खुश नहीं हैं कि जस्टिस संजीव खन्ना रिटायर हो रहे हैं.
फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में सीजेआई संजीव खन्ना से पूछा, ‘लेकिन कल सुबह जब आप उठेंगे तो अपनी 20 साल पुरानी इस आदत का क्या करेंगे?’ कपिल सिब्बल की इस बात पर कोर्ट में सभी लोग हंस पड़े. सीजेआई ने कपिल सिब्बल की स्पीच पर कहा कि आप कुछ ज्यादा ही उदार हो रहे हैं.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -