‘आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर…’ वक्फ बिल पास होने के बाद मुसलमानों से क्या बोले चिराग पासवान

0
6
‘आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर…’ वक्फ बिल पास होने के बाद मुसलमानों से क्या बोले चिराग पासवान

Chirag Paswan on Waqf Bill 2024: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास कर दिया गया है. इस विधेयक को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार की आलोचना की है और इसका विरोध किया है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है.
चिराग पासवान ने कहा, “मैं मुसलमान समाज के हर व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें नाराज़गी है, तो वह मेरे सिर-आंखों पर है. मेरी पार्टी ने जो भी फैसला लिया है, वह सोच-समझकर और समाज के हर वर्ग के हित में लिया गया है. हमारा प्रयास है कि सभी को बराबरी का मौका मिले.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता रामविलास पासवान ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया. उनके विचार और संस्कार ही मेरे जीवन का आधार हैं. मैं भी उसी सोच को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं. वक्त खुद बताएगा कि हमारे फैसले सही थे या नहीं.”
“पार्टी ने विधेयक का समर्थन सोच-समझकर किया”
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने विधेयक का समर्थन सोच-समझकर किया है. उन्होंने बताया कि इस विधेयक से गरीब और पिछड़े वर्गों को लाभ होगा, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हैं. पार्टी ने इस बिल पर विस्तार से चर्चा की और कई सुझाव दिए, जिन्हें समिति ने स्वीकार भी किया. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में साबित होगा.

#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे नेता(राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था। मेरी रगो में भी उन्हीं का… pic.twitter.com/Pw9mPntulF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2025

“गरीब मुसलमानों के हित में रहेगा ये विधेयक”
चिराग पासवान ने कहा, “हमने सबकुछ सोच समझ और परख कर ही इस बिल का समर्थन किया है और इससे गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहुत मदद मिलेगी. हर बिंदु पर हम लोगों ने विस्तार से चर्चा की. जहां पर हम लोगों को चिताएं थीं, वहां भी हमने सवाल पूछे. पार्टी के द्वारा कई सुझाव दिए गए, जिसे कमेटी ने माना. मैं मानता हूं आने वाले समय में गरीब मुसलमानों के हित में ये विधेयक रहेगा और समय इसको साबित भी करेगा.” 
ये भी पढ़ें-
‘कौआ के कोसने से ढोर नहीं मरता…’, वक्फ बिल का विरोध करने वालों से ऐसा क्यों बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here