महादेव सट्टा App घोटाले में CBI का एक्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर घंटों चली छापेमारी

0
13
महादेव सट्टा App घोटाले में CBI का एक्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर घंटों चली छापेमारी

Mahadev Betting App Case: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित महादेव सट्टा App घोटाले में सीबीआई ने बुधवार (26 मार्च, 2025) को छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में छापेमार कार्रवाई की. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत चार आईपीएस के साथ-साथ करीब 10 ठिकानों पर सीबीआई ने दबिश दी.
सीबीआई की टीम ने सुबह करीब 7:00 बजे भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित बंगलों पर छापा मारा. इसके साथ ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और 4 आईपीएस अभिषेक पल्लव, प्रशांत अग्रवाल, ASP संजय ध्रुव, ASP आरिफ शेख, आनंद छाबड़ा सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर सीबीआई ने छापा मारा है. भूपेश बघेल के करीबी विनोद वर्मा और बघेल के OSD रहे आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और उनकी सेक्रेटरी रहीं सौम्या चौरसिया के यहां भी महादेव सट्टा ऐप मामले में टीम ने दबिश दी है. सीबीआई की 10 से अधिक टीमें बुधवार तड़के रायपुर से निकली थीं. एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची. भूपेश बघेल के घर CBI की रेड खत्म हो चुकी है. 
3 गाड़ियों में बघेल के घर से निकली CBI की टीमकरीब 12 घंटे चली रेड के बाद भूपेश बघेल के घर से सीबीआई के अधिकारी 3 गाड़ियों से बाहर निकले. इस दौरान घर के बाहर सुबह से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई अधिकारियों की गाड़ी रोकने की कोशिश की और लगातार सीबीआई और बीजेपी सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे.
4 राज्यों में 60 ठिकानों पर की गई रेडसीबीआई ने ट्विटर पर प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी. सीबीआई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा ऐप घोटाले में छत्तीसगढ़ समेत भोपाल दिल्ली और कोलकाता के करीब 60 ठिकानों पर रेड की गई है. सीबीआई ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप एक ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफार्म था जो कि दुबई में बैठे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के द्वारा संचालित किया जा रहा था. सीबीआई ने बताया कि जांच में ये पाया गया है कि इन तमाम लोगों को प्रोटेक्शन मनी के तौर पर करोड़ों रुपये अवैध तरीके से दिए गए थे.
कांग्रेस ने सीबीआई के दुरुपयोग का बीजेपी पर लगाया आरोपछत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के यहां सीबीआई की रेड के साथ ही प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. कांग्रेस नेताओं ने भूपेश बघेल के यहां सीबीआई रेड को केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बताया. छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सेंट्रल जांच एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है. सीबीआई के छापे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घरों के बाहर जमा होना शुरू हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने छापे का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. 
सीबीआई ने IPS अभिषेक पल्लव से की पूछताछसीबीआई की टीम आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर अभी भी पूछताछ कर रही है. सुबह जब सीबीआई की टीम अभिषेक पल्लव के घर पहुंची तो पल्लव ऑफिस जाने के लिए निकल रहे थे लेकिन सीबीआई की टीम ने उन्हें रोक लिया और लगातार उनसे पूछताछ करते रहे. वहीं, CBI की एक टीम IPS अभिषेक माहेश्वरी के घर भी पहुंची लेकिन घर पर कोई नहीं मिला. इसके बाद सीबीआई की टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया. जानकारी के मुताबिक अभिषेक माहेश्वरी अपने परिवार के साथ इस वक्त शहर से बाहर है और जब भी वापस लौटेंगे तो उनके सामने ही सीबीआई सील तोड़कर छापे मार कार्रवाई करेगी. इसके अलावा अन्य ठिकानों पर भी सीबीआई की कार्रवाई फिलहाल जारी है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
बुरे फंसे भूपेश बघेल! नीली डायरी, महादेव सट्टा एप और हवाला कारोबार… जानें, CBI की छापेमारी में क्या-क्या मिला?

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here