Congress on Surgical Strike: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सबकी नजर सरकार की कार्रवाई पर है.इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार (2 मई 2025) को केंद्र सरकार से 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे. कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ. कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला.”
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं. पहलगाम हमले के बाद सरकार की क्षमता पर सवाल उठने लगा है. आज देश के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की जरूरत है. पूरा देश इंतजार कर रहा है कि पाकिस्तान को कब जवाब दिया जाएगा. आज 10 दिन हो गए हैं, सरकार क्या कर रही है? चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर एक फिर देश में राजनीति जोरों पर है.
कांग्रेस सीधे PAK से लेती है आदेश- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने चरणजीत सिंह चन्नी के बयान के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी की कांग्रेस पाकिस्तानी आतंकवाद का बचाव करना जारी रखती है. अब चरणजीत सिंह चन्नी हमारी सेना पर सवाल उठा रहे हैं. इस महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस हमारी सेना का मनोबल क्यों गिरा रही है? कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से आदेश ले रही है.”
‘लश्कर-ए-तैयबा जैसे ग्रुप को अवॉर्ड देती है कांग्रेस’
शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की नेता शाइना एनसी ने उनके बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस को इस समय देश के साथ खड़े रहना चाहिए तो वो राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस लश्कर-ए-तैयबा जैसे ग्रुप को अवॉर्ड देती है. ये तो स्पष्ट है कि ये एंटी नेशनल दिमाग तो कांग्रेस का ही है. वे भारत के साथ नहीं खड़े हैं वो बस अपनी राजनीति कर रहे हैं.”
भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल नहीं- केसी त्यागी
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “जब बांग्लादेश का बंटवारा हुआ थो तब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की तुलना दुर्गा से कर दी थी. ऐसे नाजुक मामले जो राष्ट्रीय हित से जुड़े हुए हों, कांग्रेस पार्टी सवाल उठाकर देश को, पाकिस्तान को, दुनिया के दूसरे देशों को क्या मैसेज देना चाह रही है. आप पीएम मोदी, बीजेपी की आलोचना करें, लेकिन भगवान के लिए भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल नहीं करें.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS