India Richest CM: नये साल की शुरुआत होते ही देश के सबसे अमीर और सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट सामने आई है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री है. उनके पास 931 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में एक मुख्यमंत्री की औसत सेल्फ-इनकम 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना ज्यादा है.
ममता बनर्जी के पास सबसे कम संपत्ति
मख्यमंत्री के तौर पर सबसे कम संपत्ति ममता बनर्जी के पास है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 15.38 लाख रुपये की संपत्ति है. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से 6000 गुणा अधिक अमीर हैं. 10 सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में से पांच क्षेत्रीय दलों से, जबकि तीन बीजेपी और दो कांग्रेस से हैं. सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले पांच मुख्यमंत्रियों में से चार इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं. 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 31 मुख्यमंत्रियों में से दो को छोड़कर सभी करोड़पति हैं.
अमीर सीएम की लिस्ट में पेमा खांडू दूसरे नंबर पर
अरुणाचल के पेमा खांडू दूसरे सबसे अमीर सीएम हैं, जिनके पास 332.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन पर सबसे अधिक 180 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. हालिया वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक वार्षिक आय वाले मुख्यमंत्रियों में बीजेपी के नवनिर्वाचित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 38.74 लाख रुपये, मेघालय के कॉनराड संगमा 29.58 लाख रुपये और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 28.78 लाख रुपये हैं. 31 मुख्यमंत्रियों में से 9 ने चुनावी हलफनामे में आय का स्रोत बिजनेस को बताया, जबकि 22 सीएम ने राजनीति या सामाजिक कार्य बताया है.
किस मुख्यमंत्री के पास कितनी संपत्ति
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के पास 52 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित है. उनके पास 30.62 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 21.32 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू -कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के पास 55.24 लाख रुपये की संपत्ति है. कम संपत्ति वाले लिस्ट में वो ममता के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
सीपीआई (एम) नेता और केरल के सीएम पिनाराई विजयन के पास 1.19 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे कम संपत्ति वाले तीन मुख्यमंत्रियों में से वे एकमात्र सीएम हैं, जो अचल संपत्ति के मालिक हैं.
नागालैंड सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. उन पर 8 लाख रुपये की देनदारी है.
असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.
मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव के पास 42 करोड़ की संपत्ति है. उन पर 8 करोड़ की देनदारी है.
असम सीएम हेमंता बिस्वा सरमा के पास 17 करोड़ की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ की देनदारी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास 1 करोड़ की संपत्ति है. उन पर एक रुपये की भी देनदारी नहीं है.
दिल्ली की सीएम आतिशी के पास 1 करोड़ की संपत्ति है और देनदारी एक रुपया भी नहीं है.
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें- अजमेर दरगाह पहुंची PM मोदी की भेजी चादर, रोकने की मांग वाली याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS