केंद्र ने बीजेपी के 32 नेताओं की हटाई सुरक्षा, जानें अमित शाह ने क्यों लिया ये फैसला

Must Read

BJP Leaders Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार (26 फरवरी, 2025) को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 32 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली. गृह मंत्रालय की समीक्षा समिति ने एक लिस्ट जारी की, जिसमें पिछले साल लोकसभा चुनाव में हारे कुछ बीजेपी नेताओं के नाम शामिल हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, बीजेपी नेता शंकुदेव पांडा और पूर्व आईपीएस अधिकारी देबाशीष धर उन 32 लोगों में शामिल हैं जिनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी से हारे डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अभिजीत दास, डायमंड हार्बर के पूर्व विधायक दीपक हलदर, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बोलपुर उम्मीदवार पिया साहा और जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष जैसे नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
अभिजीत दास ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “मैं हरिद्वार में हूं, मुझे इस संबंध में कुछ नहीं पता. मुझे अब तक कोई संदेश नहीं मिला है. यह एक नियमित मामला है, हर तीन महीने में केंद्रीय गृह मंत्रालय इस संबंध में एक सूची जारी करता है. उनके पास एक प्रोटोकॉल है. फिर से वे सुरक्षा प्रदान करते हैं. पिछले 6.5 सालों में मैंने ऐसा कई बार देखा है. कुछ दिन पहले 20 लोगों के नाम वाली ऐसी लिस्ट आई थी, फिर से कई लोगों को सुरक्षा दी गई थी.”
बीजेपी ने सांसद ने क्या कहा?
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद और राज्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “यह नियमित है. केंद्र तय करता है कि किसे और कब सुरक्षा की जरूरत है और उसी तरह सुरक्षा मुहैया कराई जाती है. उस समय गृह मंत्रालय को लगा होगा कि नेताओं को सुरक्षा की जरूरत है. इस बारे में राजनीति करने जैसा कुछ नहीं है.”
ये भी पढ़ें: ममता संग मतभेद, क्या बीजेपी में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी? खुद ही कर दिया खुलासा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -