केंद्र ने की डल्लेवाल से आमरण अनशन तोड़ने की अपील, 14 फरवरी को बुलाई बैठक

Must Read

Farmers’ Protest: केन्द्र ने किसान आंदोलन का समाधान निकालने के लिए पहल की है. शनिवार को केंद्र से एक डेलिगेशन पंजाब और हरियाणा के शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में पहुंचा और उन्हें मीटिंग का न्योता दिया. केन्द्रीय अधिकारियों ने इस दौरान किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन तोड़ने का भी निवेदन किया.
कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन के नेतृत्व में केंद्रीय डेलिगेशन ने किसान नेताओं से बातचीत की. केंद्र की ओर से मीटिंग का एक लिखित पत्र आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सौंपा गया. बता दें की डल्लेवाल के अनशन का आज 55वां दिन हैं.
पत्र में क्या लिखा?न्योते में लिखा गया है कि भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (KMM) की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आयोजित की गई है. आप बैठक में सादर आमंत्रित हैं. हम आशा करते हैं कि डल्लेवाल जल्द ही अपना अनशन खत्म करेंगे और स्वस्थ होकर बैठक में शामिल होंगे.
‘केंद्र को डल्लेवाल की सेहत की फिक्र’इस मुलाकात के बाद प्रियरंजन ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत की फिक्र है. हम यहां आए हैं ताकि कोई रास्ता निकल सके. उन्होंने कहा, ‘हमने उनसे भूख हड़ताल खत्म करने और चिकित्सीय सुविधा लेने की अपील की ताकि वह आगामी मीटिंग में मौजूद रह सकें.’ वहीं, किसान नेताओं ने कहा, हमें केंद्र की ओर से बैठक का न्योता मिला है, जिस पर हम लोग चर्चा करेंगे कि क्या करना है. 
एक साल से डटे हुए हैं किसानसंयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में पिछले साल 13 फरवरी से ही शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान अपने कैंप लगाकर बैठे हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर जब ये किसान दिल्ली कूच कर रहे थे तभी सुरक्षा बलों ने इन्हें यहीं रोक दिया था, तभी से ये किसान यहां डटे हुए हैं. लंबे वक्त तक जब केंद्र की ओर से कोई पहल नहीं हुई तो संयुक्त किसान मोर्च के नेता डल्लेवाल 26 नवंबर को आमरण अनशन पर बैठ गए. अब तक उनका 20 किलो वजन घट चुका है.
शनिवार को 10 और किसान भूख हड़ताल पर बैठे. इस तरह अब तक भूख हड़ताल पर बैठने वाले किसानों की कुल संख्या 121 हो गई है.
यह भी पढ़ें…
9 अगस्त को रेप-मर्डर, 10 को गिरफ्तारी… अब 161 दिन बाद फैसला आज, पढ़ें RG Kar Case की पूरी टाइमलाइन
 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -