गर्मियों की छुट्टियों को लेकर रेलवे का बड़ा एलान, चलाई जाएंगी 854 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

0
12
गर्मियों की छुट्टियों को लेकर रेलवे का बड़ा एलान, चलाई जाएंगी 854 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Central Railway: मध्य रेलवे (Central Railway) अपनी नियमित ट्रेनों के अलावा गर्मियों को देखते हुए अब तक 278 अनारक्षित ट्रेनों सहित कुल 854 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगा. मध्य रेलवे ने पहले ही ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की 356 सेवाओं की घोषणा की थी और अब यात्रियों के लाभ के लिए अतिरिक्त 498 ट्रेनें चलाई जाएंगी.
एलटीटी-दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष 01009 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01010 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 08.04.2025 से 01.07.2025 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को 19.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,बक्सर एवं आरा.
एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष 01123 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.04.2025 से 29.06.2025 तक (02.05.2025 को छोड़कर) प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी. 01124 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 08.04.2025 से 01.07.2025 तक (10.06.2025 को छोड़कर) प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 05.50 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औंरिहार
एलटीटी-मऊ-एलटीटी अध्यापक विशेष (टीचर्स स्पेशल) 01123 अध्यापक विशेष ट्रेन 02.05.2025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.20 बजे मऊ पहुंचेगी. 01124 अध्यापक विशेष ट्रेन 10.06.2025 को मऊ से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औंरिहार
एलटीटी- बनारस-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक विशेष
01053 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी. 01054 द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10.04.2025 से 27.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार और शुक्रवार को 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी
एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी साप्ताहिक एसी विशेष
01043 साप्ताहिक एसी विशेष ट्रेन 08.04.2025 से 24.06.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 01044 साप्ताहिक एसी विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव : ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर
सीएसएमटी – कन्याकुमारी – सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष 
01005 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 00.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.45 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी. 01006 साप्ताहिक विशेष दिनांक 10.04.2025 से 26.06.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को कन्याकुमारी से 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, कृष्णा (केवल 01005 के लिए), रायचूर, मंत्रालयम रोड, गुंतकल, अनंतपुर, धर्मावरम, येलहंका, कृष्णराजपुरम, बंगारपेट, जोलारपेट्टई, सेलम, करूर, तिरुचिरापल्ली जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, मदुरै जंक्शन, विरुधुनगर जंक्शन,तिरुनएल्वेली,वल्लियूर और नगरकोईल जंक्शन
सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष
01145 साप्ताहिक दिनांक 07.04.2025 से 23.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. 01146 साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 21.00 बजे आसनसोल से रवाना होगी और तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जं गोमो, धनबाद और कुलटी
सीएसएमटी – चेन्नई – सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष
01015 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 09.04.2025 से 30.04.2025 तक प्रत्येक बुधवार को सीएसएमटी से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी. 01016 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10.04.2025 से 01.05.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 04.00 बजे चेन्नई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
ठहराव : दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, कृष्णा, रायचूर, मंत्रालयम रोड, अदोनी, गुंतकल,गूटी, ताड़ीपत्री, येरागुंटला, कडप्पा, रज़ामपेट, रायचूर, अरक्कोणम और पेरम्बूर
सीएसएमटी – श्री एम विश्वेसराय टर्मिनल बेंगलुरु – सीएसएमटी साप्ताहिक विशेष
01013 साप्ताहिक विशेष ट्रेन 05.04.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 00.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे एसएमवी बेंगलुरु पहुंचेगी. 01014 साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.04.2025 से 29.06.2025 तक प्रत्येक रविवार को 04.40 बजे एसएमवी बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.05 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.
ठहराव: दादर, ठाणे, कल्याण, लोनावला, पुणे, सातारा, कराड, सांगली, मिरज, कुडची, रामगंगा, घटप्रभा, बेलगावी, लोढा, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे और तुमकुरु
पुणे – दानापुर- पुणे द्वि-साप्ताहिक विशेष
01481 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 19:55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01482 द्वि-साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.04.2025 से 02.07.2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को 08.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव : दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा
पुणे – हजरत निजामुद्दीन – पुणे साप्ताहिक विशेष 
01491 साप्ताहिक विशेष दिनांक 11.04.2025 से 27.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17.30 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 01492 साप्ताहिक विशेष दिनांक 12.04.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 22.10 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव : लोनावला, कल्‍याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, सवाई माधोपुर और मथुरा जंक्शन
अनारक्षित विशेष ट्रेन सेवा:
एलटीटी-दानापुर-एलटीटी साप्ताहिक अनारक्षित विशेष
01155 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष ट्रेन 11.04.2025 से 27.06.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01156 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष दिनांक 12.04.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 20.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
ठहराव: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा
एलटीटी -मऊ- एलटीटी साप्ताहिक अनारक्षित विशेष
01079 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष दिनांक 07.04.2025 से 23.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को 22.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.00 बजे मऊ पहुंचेगी. 01080 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष दिनांक 09.04.2025 से 25.06.2025 तक प्रत्येक बुधवार को 13.00 बजे मऊ से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
हॉल्ट: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन और औंरिहार
पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे साप्ताहिक अनारक्षित विशेष 
01415 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष दिनांक 05.04.2025 से 28.06.2025 तक प्रत्येक शनिवार को 06:40 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.15 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी. 01416 साप्ताहिक अनारक्षित विशेष दिनांक 07.04.2025 से 30.06.2025 तक प्रत्येक सोमवार को 04:20 बजे गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.50 बजे पुणे पहुंचेगी.
ठहराव: दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और औंरिहार जंक्शन
आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या 01009, 01123, 01053, 01043, 01005, 01145, 01015, 01481, 01431, 01491, 01433 और 01013 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 30.03.2025 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी.
सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लागू अनारक्षित आवास के लिए सामान्य शुल्क के साथ यूटीएस के माध्यम से अनारक्षित कोचों के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं. विस्तृत समय और ठहराव के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें:
Mahadev Betting App Case: महादेव सट्टा App घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और 4 IPS के घर घंटों चली छापेमारी

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here