‘क्यों हो रहा इतना हल्ला, कुछ भी गलत नहीं’, विपक्ष के आरोपों पर बोले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

Must Read

CEC Rajiv Kumar: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार (12 फरवरी 2025) को कहा कि चुनाव डेटा प्रणाली पूरी तरह पुख्ता है, जो सुनिश्चित करती है कि कुछ भी गलत नहीं हो सकता. उनकी यह टिप्पणी यह ऐसे समय आई है जब विपक्ष की तरफ से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में डेटा में हेराफेरी के आरोपों लगाए गए हैं.
चुनाव डेटा प्रणाली में कुछ भी गलत नहीं- CEC
लोकसभा 2024 एटलस के लोकार्पण कार्यक्रम में राजीव कुमार ने कहा, “बूथ स्तर के अधिकारियों सहित लाखों अधिकारी डेटा फीड करते हैं. एक डिजाइन के तौर पर कुछ भी गलत नहीं हो सकता.” राजीव कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि यह चुनाव आयोग को बहुत विश्वस्त करता है कि कुछ भी चूक नहीं हो सकती.”
उनका कहना था कि अगर कोई चूक करता है तो यह प्रणाली उसे स्वीकारती नहीं है. मतदाता सूची से नाम हटाने और जोड़ने के अलावा मतदान समाप्त होने के समय मतदान प्रतिशत में वृद्धि के संबंध में भी आरोप लगाए गए हैं. एटलस-2024 चुनाव और चुनाव परिणामों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है.
क्यों हो रहा इतना हल्ला- राजीव कुमार 
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में आंकड़ों में हेराफेरी के आरोपों के बीच CEC राजीव कुमार ने कहा कि इतना हो हल्ला क्यों है वोटर टर्नआउट में बूथ स्तर के अफसरों सहित लाखों अधिकारी डाटा तैयार करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के वेरिफिकेशन के लिए पॉलिसी बनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने तक EVM में कोई डेटा रिलोड न करें, न कोई डेटा डिलीट करें.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की इस याचिका में मांग की गई कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को ईवीएम की बर्न्ट मेमोरी की जांच के लिए स्पष्ट प्रोटोकॉल बनाने के लिए कहे. इसके बाद CJI संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार, केंद्र ने लोकसभा में बताया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -