रांची में CBI का बड़ा एक्शन, दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, 79 लाख बरामद

Must Read

Bribery Case: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) के गैरीसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया और उनके ऑफिस के कैशियर फिलिप जाल्को को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इन पर 40,500 रुपये की घूस मांगने और लेने का आरोप है.
गुरुवार (20 मार्च) को CBI की टीम ने इन दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद उनके घर और दफ्तरों की तलाशी ली. इस दौरान गैरीसन इंजीनियर साहिल रतुसरिया के घर से करीब 79.50 लाख नकद, बैंक खातों से जुड़े अहम डॉक्यूमेंट्स और कई कागजात बरामद किए गए.
चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी
CBI ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार (21 मार्च) को रांची की विशेष अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उन्हें 4 दिन (21 मार्च से 24 मार्च) की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अब जांच एजेंसी ये पता लगाने में जुटी है कि यह रिश्वतखोरी का एकलौता मामला है या फिर किसी बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का हिस्सा है.
गुप्त जानकारी से हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार CBI को गुप्त जानकारी मिली थी कि MES के अधिकारी सरकारी ठेके देने के बदले रिश्वत मांग रहे हैं. इसके बाद जांच एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. साहिल रतुसरिया के घर से मिली नकदी ये इशारा करती है कि यह घूसखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था.
भ्रष्टाचार पर CBI की कड़ी नजर
गैरीसन इंजीनियरिंग सेवा (MES) भारतीय सेना के लिए अहम निर्माण कार्य करती है ऐसे में इसमें भ्रष्टाचार गंभीर चिंता का विषय है. CBI अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस खेल में और कौन-कौन शामिल हैं. सरकारी ठेकों में रिश्वतखोरी को लेकर सरकार पहले ही सख्त रुख अपना चुकी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -