55 लाख रुपये, 20 ठिकानों पर छापे… अब अपने ही अधिकारी के पीछे पड़ी CBI, जानें मामला

Must Read

CBI News: सीबीआई ने भ्रष्टाचार और अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में अपने एक उप पुलिस अधीक्षक और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह कार्रवाई सीबीआई की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत की गई. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि संबंधित अधिकारी ने अपनी जांच के दायरे में आए व्यक्तियों से अनुचित लाभ लिया. रिश्वत की रकम का लेन-देन करने के लिए आरोपी ने खातों और हवाला चैनल के माध्यम से बिचौलियों की सेवाओं का उपयोग किया.
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में गहन तलाशी अभियान चलाया, जिसके लिए देश के अलग-अलग शहरों में छापेमारी की गई. इस दौरान जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में स्थित कुल  20 परिसरों पर छापेमारी को अंजाम दिया.
क्या- क्या हुआ बरामद?छापेमारी के दौरान सीबीआई को हवाला चैनल के जरिए भेजी गई 55 लाख रुपये की नकदी, लगभग 1.78 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित संपत्ति दस्तावेज, 1.63 करोड़ रुपये के लेन-देन से जुड़े बुक एंट्री रिकॉर्ड समेत अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री मिली. वहीं, सीबीआई ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है और अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
पहले भी अधिकारियों पर कस चुकी है शिकंजाऐसा पहली बार नहीं है कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने खुद के शाखा से जुड़े लोगों की जांच की है. इससे पहले 2021 में CBI की टीम ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में तलाशी की थी. मामला बैंक फ्रॉड के आरोपी से घूस लेने का था, जिसमें दो डीएसपी भी शामिल थे. उस दौरान सीबीआई दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के एक मामले में अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: ‘ये कायराना आतंकवादी हमला’, पीएम मोदी ने अमेरिका में हुए ट्रक अटैक पर जताया दुख

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -