मनकापुर रेलवे स्टेशन पर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RPF इंस्पेक्टर, CBI ने किया गिरफ्तार

Must Read

Indian Railway Corruption Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्पेक्टर ने एक शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी. CBI ने शनिवार (1 मार्च) को इस मामले में केस दर्ज किया था.
शिकायतकर्ता के अनुसार उसके भाई की 30 अगस्त 2024 को मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी. इस हादसे से संबंधित रेलवे मेमो जारी करने के लिए RPF इंस्पेक्टर ने पहले 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की जिसे बाद में बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया. शिकायतकर्ता ने इस मामले की जानकारी CBI को दी जिसके बाद CBI ने जाल बिछाकर आरोपी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया और उन्हें लखनऊ स्थित विशेष CBI भ्रष्टाचार निवारण अदालत में पेश किया जाएगा.
CBI ने मामले की विस्तृत जांच शुरू की
CBI ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है. भ्रष्टाचार के मामलों में CBI की ये एक और बड़ी कार्रवाई है जिससे ये साफ होता है कि सरकारी महकमों में रिश्वतखोरी पर एजेंसी कड़ी नजर रख रही है. इस घटना से रेलवे विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
रेलवे में भ्रष्टाचार के पुराने मामले
भारतीय रेलवे में भ्रष्टाचार के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. कई बार टिकट दलालों, सुरक्षा बलों और रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का मुख्य काम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है, लेकिन इस तरह की घटनाएं सिस्टम में व्याप्त खामियों को उजागर करती हैं.
CBI की इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे में आम जनता को भी एक्टिव रहने की जरूरत है और किसी भी तरह की रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे CBI या अन्य संबंधित एजेंसियों को करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Kupwara Counter Terrorism: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -