CBI का बड़ा एक्शन, 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते धराया दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर

Must Read

<p style="text-align: justify;">केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के साइबर थाना रोहिणी में तैनात सब-इंस्पेक्टर राहुल मलिक को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत हवाला के जरिए मुंबई, तमिलनाडु के इरोड और दिल्ली के कई ऑपरेटरों के माध्यम से पहुंचाई गई थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे हुआ खुलासा?</strong><br />सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को एक शिकायत मिली थी कि सब-इंस्पेक्टर राहुल मलिक ने एक मामले को सुलझाने के बदले रिश्वत की मांग की थी. जांच एजेंसी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद जाल बिछाया और आरोपी पुलिस अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. सीबीआई की जांच में पता चला कि राहुल मलिक ने रिश्वत की रकम सीधे नहीं ली, बल्कि इसे कई स्तरों से होकर हवाला ऑपरेटरों के जरिए ट्रांसफर कराई, ताकि ट्रांजेक्शन ट्रैक न किया जा सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है हवाला?</strong><br />हवाला एक अवैध वित्तीय प्रणाली है जिसमें बिना किसी आधिकारिक रिकॉर्ड के पैसे का लेन-देन किया जाता है. हवाला का इस्तेमाल आमतौर पर काले धन को सफेद करने, भ्रष्टाचार, तस्करी और आतंकवाद के लिए किया जाता है. भारत में कई बार पुलिस अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों पर हवाला के जरिए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. हवाला का नेटवर्क मुंबई, दिल्ली, तमिलनाडु और दुबई जैसे शहरों तक फैला हुआ है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी के बढ़ते मामले</strong><br />दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार कोई नई बात नहीं है. बीते कुछ वर्षों में कई अधिकारी रिश्वतखोरी और अवैध वसूली के मामलों में पकड़े गए हैं. 2023 में दिल्ली के एक थाने में SHO को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. 2022 में दिल्ली पुलिस के एक अफसर पर आरोप लगा कि उसने एक कारोबारी से केस बंद करने के बदले में लाखों रुपये मांगे. 2021 में दिल्ली पुलिस के कुछ कर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे आम लोगों से रिश्वत लेते दिखे थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अब आगे क्या?</strong><br />सीबीआई ने राहुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. जांच एजेंसी अब हवाला नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इस मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों की तलाश कर रही है. आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी. अगर जांच में और नाम सामने आते हैं, तो दिल्ली पुलिस में एक बड़ा खुलासा हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भ्रष्टाचार पर लगाम जरूरी</strong><br />भारत में पुलिस और सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या बन गया है. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार हर साल भारत में हजारों करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में दिए जाते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" के मां-बाप को पता था, होगा सौरभ का मर्डर! दावे पर पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -