आजमगढ़: 20,000 रुपये की रिश्वत लेते बैंक मैनेजर गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा

Must Read

CBI Action: आजमगढ़ के बरौदा यूपी बैंक (Baroda UP Bank) की सिखौला शाखा के ब्रांच मैनेजर को CBI ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी खाता धारक से पैसे निकालने के लिए घूस मांग रहा था.
सीबीआई (CBI) ने 12 मार्च 2025 को इस मामले में केस दर्ज किया था और 11 मार्च 2025 को जाल बिछाकर आरोपी बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. यह कार्रवाई CBI की एंटी करप्शन ब्रांच (Anti-Corruption Branch) ने की.
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता ने CBI को बताया कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और डेयरी लोन के तहत बैंक से ऋण लिया था. जब वह अपनी मंजूर की गई राशि निकालने बैंक गया, तो बैंक मैनेजर ने उससे 20,000 रुपये रिश्वत मांगी. बैंक मैनेजर ने साफ कह दिया कि अगर वह रिश्वत नहीं देगा तो उसे पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परेशान होकर पीड़ित ने CBI से शिकायत कर दी.
CBI ने की कार्रवाई, कोर्ट में पेशी
CBI ने पूरी योजना बनाई और बैंक मैनेजर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जब आरोपी 20,000 रुपये रिश्वत ले रहा था, तभी CBI ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे लखनऊ की विशेष अदालत (CBI कोर्ट नंबर-6) में पेश किया जा रहा है.
बैंकिंग सिस्टम में भ्रष्टाचार की बड़ी घटना
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बैंकों में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हो. किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और अन्य लोन लेने वालों से अक्सर बैंक अधिकारी अवैध रूप से रिश्वत मांगते हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में किसानों को उनकी मंजूर की गई राशि पाने के लिए बिचौलियों और बैंक अफसरों को पैसे देने पड़ते हैं. CBI ने कहा है कि इस मामले की जांच अभी जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं. संभावना है कि बैंकिंग घोटाले में और भी अधिकारी शामिल हो सकते हैं.
प्रशासन की अपील
CBI और बैंक प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर कोई बैंक अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है, तो उसकी तुरंत शिकायत करें. भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. यह मामला सामने आने के बाद अब बैंकों की कार्यप्रणाली और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. CBI की इस कार्रवाई से अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में भी खौफ फैल सकता है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में CBI की कार्रवाई! रेलवे स्टेशन मास्टर 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -