श्रीकांत मंडल की मौत पर कलकत्ता HC का बड़ा आदेश! दोबारा होगा शव का पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी

Must Read

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक मिशनरी स्कूल के छात्रावास से 2 जुलाई 2025 की रात को 8वीं कक्षा के छात्र श्रीकांत मंडल (13 वर्ष) का शव बरामद हुआ. स्कूल प्रबंधन ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन श्रीकांत के परिवार ने इस दावे को नकार दिया. परिवार का आरोप है कि श्रीकांत को स्कूल में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके बावजूद पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि की गई. परिवार ने इसे मानने से इनकार कर शव का अंतिम संस्कार रोक दिया और न्याय की मांग के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
16 जुलाई 2025 को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस तीर्थंकर घोष की पीठ ने महत्वपूर्ण आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि श्रीकांत मंडल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इस पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. अगर पहले और दूसरे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर पाया जाता है तो अस्पताल प्रबंधन जांच अधिकारी को तत्काल सूचित करेगा.  
15 दिन फ्रीजर में रखी डेड बॉडी
परिवार ने 15 दिनों तक श्रीकांत के शव को फ्रीजर में रखा. यह फैसला बेहद असाधारण माना जा रहा है, क्योंकि सामान्यत: अंतिम संस्कार में देरी नहीं की जाती. परिवार का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे बेटे के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. इस घटना ने स्थानीय समाज और मानवाधिकार संगठनों को भी झकझोर दिया है. कई सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता परिवार के समर्थन में आगे आए हैं. सोशल मीडिया पर भी #JusticeForShrikant ट्रेंड कर रहा है.
स्कूल मैनेजमेंट ने क्या बयान जारी किया?
स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में अब तक केवल यह बयान दिया है कि श्रीकांत ने आत्महत्या की, लेकिन परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल में अनुशासन के नाम पर छात्रों पर अत्याचार होता है. श्रीकांत के साथ भी ऐसा ही हुआ और इसी के कारण उसकी जान गई. स्कूल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. पुलिस जांच फिलहाल जारी है और अब कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा पोस्टमार्टम के जरिए नए सबूत सामने आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘4000 घरों को तोड़ने वाले हैं, असम में मुस्लिम…’, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मलिक मोतासिम खान का दावा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -