Judicial Appointments: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने के लिए पांच नए नामों की सिफारिश की है. इस लिस्ट में स्मिता दास डे, रीतोब्रोतो कुमार मित्रा, मोहम्मद तलय मसूद सिद्दीकी, कृष्णराज ठाकर और ओम नारायण राय का नाम शामिल है. हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कमी की वजह से लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसे देखते हुए कॉलेजियम ने ये फैसला लिया है.
कोलकाता हाईकोर्ट में कुल 72 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या है, लेकिन मौजूदा समय में केवल 44 जज कार्यरत हैं, जबकि 28 पद खाली हैं. इससे न्यायिक मामलों के निपटारे में देरी हो रही थी और मुकदमों की संख्या तेजी से बढ़ रही थी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 25 फरवरी को हुई अपनी बैठक में इन पांच अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी ताकि अदालत में न्याय प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.
बॉम्बे और मद्रास हाईकोर्ट में नए न्यायाधीशों की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में तीन और मद्रास हाईकोर्ट में चार अलग से न्यायाधीशों को स्थायी नियुक्त करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में भी पांच नए न्यायाधीशों के नाम को मंजूरी दी गई थी. हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या कम होने की वजह से न्यायिक प्रणाली पर अलग से दबाव बढ़ रहा था इसलिए कॉलेजियम लगातार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश कर रहा है.
केंद्र सरकार की स्वीकृति का इंतजार
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद ये प्रस्ताव अब केंद्र सरकार के पास भेजे जाएंगे. सरकार इन नामों को मंजूरी दे सकती है या कुछ नामों पर आपत्ति जता सकती है. यदि केंद्र सरकार किसी नाम को लेकर संदेह जताती है तो कॉलेजियम को उस पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS