देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, दिल्ली मेट्रो के लिए आई गुड न्यूज!

Must Read

Cabinet Briefing: कैबिनेट ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (06 दिसंबर, 2024) कहा कि 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. आज की तारीख में, 1256 कार्यात्मक केन्द्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 03 विदेशी अर्थात मास्को, काठमांडू और तेहरान शामिल हैं और इन केन्द्रीय विद्यालयों में कुल 13.56 लाख (लगभग) छात्र अध्ययन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री योजना को केंद्रीय विद्यालयों में लागू किया गया है जो नए विद्यालयों में भी लागू होगी. मंत्रिमंडल ने नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नए नवोदय विद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी.
मेट्रो के फेज-4 को मिला अप्रूवल 
इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो के फेज 4 का अप्रूवल हो गया है. साढ़े नौ लाख करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट्स के फैसले हुए हैं. दस साल में दिल्ली मेट्रो 745 km बनी है जो पहले से तीन गुना है. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजना के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी, जिसकी लंबाई 26.463 किलोमीटर है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर होगा.
यह लाइन वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इस पूरे मार्ग पर 21 स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. 
जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए कितने रुपयों को मिली मंजूरी?
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने बताया कि 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों की अवधि में कुल 2359.82 करोड़ रुपये की धनराशि की जरूरत है. इसमें 1944.19 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय घटक और 415.63 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है. 
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, इन रेलवे प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी; जानें कैबिनेट के बड़े फैसले

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -