इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोजन 19 से 21 मार्च तक भारत मंडपम हॉल नंबर 6 में किया जाएगा. इस भव्य औद्योगिक आयोजन के उद्घाटन समारोह में 20 से अधिक देशों के राजदूत, ट्रेड कमिश्नर, केंद्र एवं राज्य सरकार के कई मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे. वहीं, समापन समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी.
सरकारी मान्यता और वैश्विक भागीदारीबिल्ड भारत एक्सपो के बाबत सोमवार को एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय ने इस एक्सपो को अपनी मान्यता दी है. इसके अलावा, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और उत्तर प्रदेश एमएसएमई एवं एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग का भी इस आयोजन को समर्थन प्राप्त है. एक्सपो में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की 151 से अधिक स्टॉलों पर एक व्यापक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जिससे यह आयोजन बिजनेस और इंडस्ट्री के लिए एक शानदार मंच बनेगा.
व्यापक उद्योग सहभागिता और अंतर्राष्ट्रीय उपस्थितिआईआईए की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. ममतामई प्रियदर्शनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट्स, 1000 से अधिक उद्यमी और 15,000 से अधिक घरेलू बिजनेस विजिटर्स की भागीदारी होगी. इसके अलावा 34 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, राजदूत और ट्रेड कमिश्नर भी इस औद्योगिक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे.
ये देश होंगे शामिलइस वैश्विक आयोजन में भाग लेने वाले प्रमुख देशों में रूस, ऑस्ट्रिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ईरान, कनाडा, आइसलैंड, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलीपींस, म्यांमार, थाईलैंड, मॉरीशस, दक्षिण कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया, गुयाना, घाना, इथियोपिया, सेशेल्स और कजाकिस्तान जैसे नाम शामिल हैं.
बिल्ड भारत एक्सपो 2025 क्यों है खास?
• औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की व्यापक प्रदर्शनी• 500+ आर्किटेक्ट्स और 1000+ उद्यमियों की भागीदारी• 34+ देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नए अवसर• सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों की मान्यता और समर्थन
व्यापारिक और औद्योगिक नवाचारों को बढ़ावा देने का मंचबिल्ड भारत एक्सपो 2025 न केवल भारत में उद्योग और व्यापार के विस्तार को गति देगा बल्कि वैश्विक बाजार में भारतीय उत्पादों और इनोवेशन को नई पहचान भी दिलाएगा. ऐसे में यह एक्सपो व्यापारिक अवसरों की नई राह खोलने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा.
ये भी पढ़ें:
आधार से जुड़ जाएगा वोटर आईडी कार्ड! फर्जी मतदाताओं के आरोपों पर लग जाएगी लगाम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS