Budget Session Live: वक्फ संशोधन बिल पर ओवैसी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा-ये वक्फ बर्बाद बिल

0
15
Budget Session Live: वक्फ संशोधन बिल पर ओवैसी ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा-ये वक्फ बर्बाद बिल

Budget Session Live: आज संसद के बजट सत्र का 14वां दिन है. बीते शुक्रवार को सदन की कार्यवाही हुई थी, जिसमें काफी हंगामा हुआ. लोकसभा में राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर उन्हें बोलने नहीं देने का आरोप लगाया, जबकि स्पीकर ने विपक्ष के व्यवहार को अनुचित बताया.
राज्यसभा में भी विवाद हुआ, जहां कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार के संविधान बदलने वाले बयान को लेकर बहस हुई. आज लोकसभा में दो अहम बिल पेश हो सकते हैं. इसमें पहला कोस्टल शिपिंग बिल 2024 है, जो यह तटीय इलाकों में व्यापार बढ़ाने और भारतीयों की भागीदारी बढ़ाने के लिए लाया गया है. इसके अलावा वक्फ संशोधन बिल भी पेश हो सकता है. इस पर भी आज चर्चा हो सकती है.
‘कैथोलिक बिशप काउंसिल ने की वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने की अपील’
कैथोलिक बिशप काउंसिल ऑफ इंडिया ने राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने की अपील की है. यह जानकारी केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने दी.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में कैथोलिक बिशप काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, कैथोलिक बिशप काउंसिल ऑफ इंडिया ने राजनीतिक दलों से वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने की अपील की है. 
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कही ये बात
केरल की कैथोलिक बिशप्स काउंसिल (केसीबीसी) के वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देने पर शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने सोमवार को स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कैथोलिक बॉडी को शायद समझ में आ गया कि वक्फ के नाम पर जमीन हड़पी जा रही है. कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देने के निर्णय का शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने स्वागत किया. 
उन्होंने कहा, वक्फ संशोधन बिल पास होना बहुत जरूरी है, जितने लोग इसे समझेंगे वो अच्छा होगा. कैथोलिक बॉडी को शायद यह समझ में आ रहा है कि धर्म के नाम पर किस तरह से जमीन हड़पी जा रही हैं. हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं.कांग्रेस की राज्यसभा सांसद एवं दिग्गज नेता सोनिया गांधी के भारत सरकार के नए शिक्षा नीति पर सवाल उठाए जाने और मुगल इतिहास एवं महात्मा गांधी की हत्या को पाठ्यक्रम से हटाए जाने के आरोप पर मनीषा कायंदे ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी के पास इन बातों को करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चलाया लेकिन देश के लिए कुछ नहीं किया.’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here