बजट सत्र में ही आएगा वक्फ संशोधन बिल! सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी

Must Read

Waqf Amendment Bill: पिछले काफी दिनों से वक्फ संशोधन बिल को लेकर चर्चा हो रही है. इसके लिए जेपीसी का गठन भी किया गया है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि सरकार शीतकालीन सत्र में इस बिल को संसद में पेश करेगी लेकिन अब खबर है कि वक्फ संशोधन बिल को बजट सत्र 2025 में पेश किया जाएगा.
सूत्रों से पता चला है कि बजट सत्र में ही वक्फ संशोधन बिल आएगा और सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया. समिति व्यापक विश्लेषण के लिए जानकारी जुटाने के लिए देशव्यापी दौरा कर रही है.
बजट सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जेपीसी
बजट सत्र के पास आने के साथ ही समिति वक्फ संशोधन विधेयक से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है. समिति ने पहले ही दिल्ली में 34 बैठकें की हैं, जिसमें 204 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की गई है. इस विधेयक में अवैध संपत्तियों पर कब्जे को वापस पाने के लिए डिजिटलीकरण और कानूनी उपायों जैसे सुधारों का प्रस्ताव है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान समिति का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.
31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 4 अप्रैल तक चलेगा, जबकि बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति को बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया था. हालांकि, समिति के कार्यकाल को बढ़ाने की जोरदार मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, जानें कब बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -