‘पहला संसद सत्र होगा, जिसमें नहीं दिखेगी विदेशी चिंगारी’, बजट से पहले PM मोदी का विपक्ष पर हमला

Must Read

Budget Session 2025: 18वीं लोकसभा के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरे तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है. ये बजट सत्र एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा.
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब सत्र शुरू होने से पहले विदेश से भारत में समस्या पैदा करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. 
विपक्ष पर साधा निशाना 
उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “आपने देखा होगा, शायद 2014 से लेकर अब तक यह पहला संसद सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले कोई ‘विदेशी चिंगारी’ (विदेशी हस्तक्षेप) नहीं देखी गई, जिसमें किसी विदेशी ताकत ने आग लगाने की कोशिश नहीं की. मैंने हर बजट सत्र से पहले यह देखा था और हमारे देश में कई लोग इन चिंगारियों को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. यह पहला मौका है, जब ऐसी कोई कोशिश नहीं हुई.”
‘गरीब-मध्यम वर्ग पर बनी रहे मां लक्ष्मी की कृपा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को नमन करता हूं. सदियों से हम ऐसे अवसरों पर मां लक्ष्मी को याद करते आ रहे हैं. मां लक्ष्मी हमें सफलता और बुद्धि प्रदान करती हैं. मैं महालक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण बजट है. मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, ये बजट सत्र और ये बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा. 140 करोड़ लोग अपने संकल्प के साथ इस विजन को पूरा करेंगे. अपने तीसरे कार्यकाल में हम मिशन मोड में देश के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -