भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर फेंके गए बम, जमकर हुई गोलीबारी

Must Read

Arjun Singh: पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बुधवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता और पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम फेंके और गोलीबारी की. पुलिस ने बताया कि ये घटना स्थानीय मेघना जूट मिल में काम करने वाले लोगों के बीच हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया.
सासंद अर्जुन सिंह और उनके साथियों ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों सहित एक बड़ी पुलिस टुकड़ी को भी तैनात किया गया. इस मामले को लेकर बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने कहा, “स्थिति अब नियंत्रण में है. इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”
अर्जुन सिंह ने टीएमसी पार्षद सुनीता सिंह के बेटे नमित सिंह पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “उसने पुलिस के सामने गोलीबारी की. अंधाधुंध गोलीबारी और बमबाजी हुई.”
क्या बोले टीएमसी विधायक?
वहीं अर्जुन सिंह के आरोप लगाने के बाद टीएमसी के जगदल से विधायक सोमनाथ श्याम ने आरोपों का पलटवार करते हुए कहा, “अर्जुन सिंह और उसके आदमियों ने मेघना जूट मिल में कामगारों पर हमला किया और गोलियां चलाईं. युवक को अर्जुन सिंह ने गोली मारी और हमले में तीन से चार और लोग घायल हो गए. हम अर्जुन सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं, नहीं तो हम बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.” 
पहले सुनी दो गनशॉट की आवाज
अर्जुन सिंह ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, “रात करीब 10.30 बजे, मैंने अचानक दो राउंड गोलियों की आवाज सुनी. मैं अपने करीबी सहयोगियों के साथ मजदूर भवन में था. मैं बाहर भागा और मेघना मोड़ की ओर बढ़ा, जैसे ही हम मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने हम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.” उन्होंने ये भी बताया कि हमलावरों ने उन पर कम से कम पांच से सात राउंड गोलियां चलाई और पीछा करने के दौरान हमलावरों में से एक नाले में गिर गया और घायल हो गया. 
पुलिस को मौके पर मिले कारतूस
पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं. घायल युवक को पहले भाटपारा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. पुलिस सूत्रों ने संकेत दिया कि मेघना जूट मिल में कामगारों के बीच विवाद के बाद हिंसा भड़की. हमले की खबर मिलने के बाद नमित सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति गोलीबारी और बमबारी तक बढ़ गई. हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए अधिकारियों ने भाटपारा में गश्त बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ेृं- राहुल गांधी की ये किसके साथ फोटो हो रही वायरल, जानें कौन है ये

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -