AP में आग का गोला बनी पटाखा फैक्ट्री, ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत; CM नायडू ने दिए जांच के आदेश

Must Read

Andhra Pradesh Firecrackers Plant Explosion: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार (13 अप्रैल, 2025) को एक पटाखा कारखाने में आग लगने से दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया और उन्होंने ने मामले में जांच के आदेश भी दिए. साथ ही अधिकारियों से रिपोर्ट सौंपने को कहा.
राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने बताया, ‘‘आग लगने की दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.’’ उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. दुर्घटना दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई और अधिकारी फिलहाल शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
कैसे हुआ पटाखा प्लांट में विस्फोट
अग्निशमन अधिकारी डी निरंजन रेड्डी ने कहा, “आज दोपहर करीब 1 बजे, हमें एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि एक बड़ा विस्फोट हुआ है. हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. 3 दमकल गाड़ियां और 50 कर्मचारी मौके पर पहुंचे. 8 लोगों की मौत हो गई और 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट का कारण मैनुअल त्रुटि प्रतीत होता है.”
पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी ने सरकार से किया ये आग्रह
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पुलिस की मदद कर रहे हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से पीड़ितों को हर संभव सहायता देने को भी कहा. इस त्रासदी के बारे में जानने के बाद जगन ने पार्टी नेताओं को दुर्घटना स्थल का दौरा करने और पीड़ितों के साथ-साथ उनके परिवारों को सभी जरूरी मदद करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: जगनमोहन रेड्डी की सुरक्षा में चूक, भड़की YSRCP ने PM मोदी और अमित शाह से कर दी ये मांग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -