Rakesh Tikait On MSP: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) ने बुधवार (12 फरवरी, 2025) को सिकंदराराऊ कस्बे में महापंचायत की, जहां किसान नेता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया.
नगरपालिका मैदान में सभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने किसानों से अपनी जमीन न बेचने और परिवार के कम से कम एक सदस्य को आंदोलन के लिए तैयार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रत्येक परिवार दस दिन आंदोलन के लिए और बीस दिन खेती के लिए समर्पित करता है तो उनकी जमीन सुरक्षित हो जाएगी.’’ टिकैत ने दावा किया कि बिहार में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
‘किसानों को नहीं मिल रहे फसलों के उचित दाम’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में पॉपकॉर्न के लिए इस्तेमाल होने वाला मक्का बिहार में पैदा होता है, लेकिन वहां के किसानों को केवल 12-14 रुपये प्रति किलो का भाव मिलता है. यही कारण है कि कई किसान बिहार छोड़कर मजदूरी के लिए पलायन कर गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि बिहार में मंडियों को खत्म करना, इसके लिए जिम्मेदार है और आगाह किया कि एक नई नीति से देशभर में मंडियां धीरे-धीरे बंद हो सकती हैं.
राकेश टिकैत ने लगाया ये आरोप
किसान नेता टिकैत ने आरोप लगाया, ‘‘उनकी योजना मंडी की जमीन को 500 से 1,000 वर्ग मीटर के भूखंडों के तौर पर 99 साल के लिए पट्टे पर देने की है. अगर ऐसा हुआ तो 10-15 साल में मंडियां खत्म हो जाएंगी.’’ उन्होंने किसानों से उदासीन रवैये वाले अधिकारियों के खिलाफ विरोध करने का भी आह्वान किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा, ‘‘अगर कोई अधिकारी आपकी चिंताओं का समाधान नहीं करता है तो उनके कार्यालय पर 72 घंटे का धरना दें.’’
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत ने फिर दी सलमान खान को सलाह, बोले- ‘कोई जानबूझकर नहीं करता गलती, बिश्नोई समाज…’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS