Shehzad Poonawalla On Rahul Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच बीजेपी ने सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर हमला किया. बीजेपी का कहना है कि एक तरफ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी नए साल की पार्टी मनाने के लिए वियतनाम चले गए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पूरा देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है और राहुल गांधी नए साल की पार्टी मनाने के लिए विदेश चले गए हैं, जबकि पूरे देश में सात दिनों का शोक है. कांग्रेस को डॉ. मनमोहन सिंह की कोई परवाह ही नहीं है. उन्होंने उनके जिंदा रहते हुए उनका अपमान किया और उन्हें गाली दी और वे अभी भी ऐसा कर रहे हैं. कल कोई भी उनकी अस्थियां लेने नहीं गया. कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने से भी इनकार कर दिया. यह उनका असली चेहरा है.”
‘पर्यटन और पार्टी नेता बनकर रह गए राहुल गांधी’
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता का मतलब ही बदल दिया है. अब वो विपक्ष के नेता से बदलकर पर्यटन नेता और पार्टी के नेता हो गए हैं. ऐसे समय में जब देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक में है, राहुल गांधी पर्यटन और पार्टी के लिए निकल पड़े हैं. राहुल गांधी और ‘पर्यटन’ कोई नई बात नहीं है. जब मुंबई में 26/11 का हमला हुआ था उस वक्त भी वह पूरी रात पार्टी कर रहे थे. उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की कोई चिंता नहीं है.”
अमित मालवीय ने भी किया हमला
इसके अलावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कहा कि जब देश शोक में है, राहलु गांधी वियतनाम निकल गए. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए हैं. राहुल गांधी ने अपनी सुविधा के मुताबिक राजनीति के लिए पूर्व पीएम की मौत का राजनीतिकरण किया और उसका फायदा उठाया. गांधी और कांग्रेस सिखों से नफरत करते हैं. ये भी कभी न भूलें कि इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब का अपमान किया था.”
ये भी पढ़ें: MP में पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत और ओडिशा में आदिवासी महिलाओं की पिटाई पर भड़के राहुल गांधी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS