Maha Kumbh Mela 2025: तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह एक बार फिर भड़काऊ बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट वाले विवादित बयान के अंदाज में उन्हें जवाब दिया है. एक संभा को संबोधित करते हुए उन्होंने संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ और नागा साधुओं को लेकर बयान दिया.
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, “तुम लोग हमें क्या कहते हो कि 15 मिनट दे दो पुलिस को हटा दो. 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे बोलने वालों आज उत्तर प्रदेश में महाकुंभ चल रहा है. वहां जाकर करोड़ों हिंदू पवित्र नदी में स्नान कर रहे हैं.” इस दौरान उन्होंने नागा साधुओं का जिक्र करते हुए उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के मुस्लिमों को धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया. उस वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Abp News शेयर नहीं कर सकता है.
पाकिस्तान चले जाएंगे 15 मिनट बोलने वाले
उन्होंने कहा, “नागा साधु का इतिहास है कभी वो पब्लिक में नहीं आते, सिर्फ कुंभ के समय पर ही आते हैं. उनका इतिहास उठाकर देख लो, जब-जब सनातन पर संकट आया उन्हीं नागा साधुओं ने तलवार उठाई, भाला उठाया.” अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “अगर हमारे नागा साधुओं को हैदराबाद भेज दें तो 15 मिनट बोलने वाले पाकिस्तान में चले जाएंगे. हिंदुओं से कई न टकराना हिंदू जब उठा है, तब इतिहास लिखा है.”
2012 अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया था भड़काऊ बयान
तेलंगाना के चंद्रयान गुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2012 में 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्म्त है और कौन ताकतवर है.” इन बयानों की वजह से उनपर केस भी दर्ज हुआ था और जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने ओवैसी को बेनिफिट ऑफ डाउट दिया यानी संदेह के आधार पर बरी कर दिया था.
ये भी पढ़ें : मुइज्जू से लेकर मैंक्रों तक… दुनिया के इन नेताओं ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई! जानें किसने क्या कहा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS