Sambit Patra Slamed Rahul Gandhi: बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला साधते हुए एक प्रेस कॉफ्रेंस की है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कान पकड़कर उठक बैठक की थी और माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बोलते हैं, जिससे लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. पात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए पोस्टर दिखाया, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी को बेल पर बाहर होने की बात की गई.
संबित पात्रा ने कहा, “मैं आज राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं की वह एक छोटा पोपट हैं और इस छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है. राहुल गांधी को यह नाम मैंने नहीं दिया है उनको यह नाम बालासाहेब ठाकरे जी ने दिया था.”
‘राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं’
पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान अक्सर जनता को हंसी का मौका देते हैं, और उनके बयान लोगों के मन को हल्का कर देते हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मीम देने का काम करते हैं, जैसे मुर्गी अंडे देती है.” उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता पर भी हमला करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ने कांग्रेस को सांप कहा होता, तो वह इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ खड़े होते और गणतंत्र के खतरे की बात करते.
प्रियंका गांधी पर निशाना, संघ का बचाव
संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह आतंकवादी संगठनों से चुनावी मदद मांगने का काम करती हैं. वहीं, उन्होंने संघ की सराहना करते हुए कहा कि जब भी कोई आपदा आती है, संघ के कार्यकर्ता सबसे पहले मदद के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें:
‘दिल्ली-NCR में 12वीं तक के स्कूल बंद हों, केंद्र WFH पर करें विचार’, प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS