Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बचा है,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (11 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा कोर कमेटी और (CEC) की बैठक हुई थी. जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे.
पूर्व आप विधायक कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा गया है, जो 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को हटाकर मिश्रा को वहां से टिकट दिया गया है. वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से मैदान में उतारा गया है.
भाजपा नेता करनैल सिंह को शकूर बस्ती से टिकट मिला है. वे आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. नीलम कृष्ण पहलवान (नजफगढ़) दिचाऊं कलां वार्ड से भाजपा पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान नजफगढ़ से चुनाव लड़ेंगी. यह निर्वाचन क्षेत्र पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत का है, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं.
महिलाओं को विशेष प्रतिनिधित्वभाजपा की दूसरी सूची में 5 महिलाओं को जगह दिया गया है, जिससे अब तक कुल महिला उम्मीदवारों की संख्या 7 हो गई है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह भाजपा का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है. बीजेपी ने पहली सूची में शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया है. जबकि सीमापुरी (एससी) से कुमारी रिंकू को मैदान में उतारा है.
पहली सूची के प्रमुख नामपहली सूची में भाजपा ने प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और पूर्व कांग्रेस नेता एवं मंत्री अरविंदर सिंह लवली को शामिल किया था. बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.
भाजपा की दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों का ऐलान करावल नगर से कपिल मिश्रा, नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (अज) से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लिमरान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादिपुर (अजा) से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरी नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ. पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा मेष, द्वारका से प्रद्युम्र राजपूत, मटियाला से संदीप सेहरावत, नजफगढ़से नीलम पहलवान, पालम कुलदीप से सोलंकी, राजेंद्र नगर से उमंग, कस्तूरबा नगर से नीरज बसौया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कौडली (अजा) से प्रियंका गौतम लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सौलमपुर से अनिल गौड़ को मैदान में उतारा गया है.
AAP और बीजेपी में चुनावी मुकाबलाआम आदमी पार्टी (आप) ने दिसंबर में ही सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. भाजपा ने अब तक 70 में से 58 सीटों के लिए नामों की घोषणा कर दी है. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी. रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे. तारीखों की घोषणा के दिन से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने यानी 10 फरवरी तक करीब 35 दिन लगेंगे.
यह भी पढ़ें- ‘पाठशाला के बदले मधुशाला बनी, झाड़ू से दारू पर आ गए’, केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS