‘पीएम मोदी को अब नए विरोधियों की जरूरत, पुराने तो…’ थरूर के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज

Must Read

BJP On Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारत के रुख का विरोध करना उनके लिए अब शर्मिंदगी की बात बन गई है. इसे लेकर बुधवार (19 मार्च, 2025) को बीजेपी नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अब नए विरोधियों की जरूरत है क्योंकि पुराने तो उनके प्रशंसक बन गए हैं.
बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय ने बुधवार को एक्स पर शशि थरूर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी को अब नए विरोधियों की जरूरत है पुराने तो फैन्स बन गए’.
‘मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को थरूर की तारीफ करनी चाहिए’
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी को आगे आकर शशि थरूर की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के पक्ष का समर्थन किया है’.
संबित पात्रा ने कहा, ‘शशि थरूर कूटनीति को अच्छे से समझते हैं क्योंकि उन्होंने काफी वक्त तक यूनाइटेड नेशंस में काम किया है. रूस-यूक्रेन युद्ध में उन्होंने पीएम मोदी के रुख की तारीफ की है’. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के अन्य नेताओं को पीएम मोदी और देश के खिलाफ बोलने की जगह शशि थरूर से सीखना चाहिए.  

Prime Minister Modi needs new haters… Old ones are turning into his fans. pic.twitter.com/emtQToK4Tc
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 19, 2025

‘शशि थरूर ने अपने बयान को लेकर जताया खेद’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रायसीना डायलॉग में पैनल डिस्कशन के दौरान मंगलवार को कहा था कि भारत ने जो नीति अपनाई है, उसके तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के रूस व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की दोनों को गले लगा सकते हैं. रूस ने जब फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था तो थरूर ने भारत के रुख की आलोचना की थी और मॉस्को के इस कदम की आक्रामकता की निंदा करने का आह्वान किया था. 
रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी शशि थरूर के बयान का स्वागत किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘उन्हें (शशि थरूर) को लगता है कि पूर्व में रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था वो ठीक नहीं हैं. भारत सरकार की पॉलिसी ही ठीक थी. देर आए दुरुस्त आए. कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी शशि थरूर से सीखना चाहिए’.
ये भी पढ़ें:
Bengal Assembly Elections: चुनाव से पहले बंगाल में पोस्टर वॉर, टीएमसी ने बीजेपी को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -