Kangana Ranaut Slams Rahul Gandhi: बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में उनकी पार्टी के सांसदों पर कथित तौर पर ‘हमला’ करने का आरोप लगाया. गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को संसद के बाहर एक नाटकीय दृश्य सामने आया जब भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गए. राहुल गांधी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
कंगना रनौत ने राहुल गांधी को लेकर कहा, “यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस ने) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है. उनकी हिंसा आज संसद तक पहुंच गई है.”
इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल गांधी के खिलाफ कही ये बात
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “आज संसद में राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों पर हमला किया, यह आदमी संसद में जिम ट्रेनर की बाइसेप्स दिखाता हुआ आता है और अब वह लोगों को धक्का-मुक्की भी करने लगा है. राहुल गांधी एक कलंक हैं.”
क्या है मामला?
यह विवाद तब खड़ा हुआ जब गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक भाषण के दौरान कांग्रेस की ओर से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का बार-बार जिक्र किए जाने पर टिप्पणी की. शाह ने कांग्रेस पर अंबेडकर के नाम को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि अंबेडकर का नाम लेना कांग्रेस के लिए ‘फैशन’ बन गया है. इसके बाद कांग्रेस ने अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. इसी बयान को लेकर सदन में हंगामा हो गया और बीजेपी के दो सांसदों को चोट भी लगी थी. इसमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए और फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को चोट आई जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर में हर 5वें दिन एक आतंकी को ढेर कर रहे सुरक्षाबल, यहां पढ़ें 2024 का पूरा लेखा-जोखा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS