‘कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाना चाहते हैं’, अल्लू अर्जुन के बचाव में उतरे अनुराग ठाकुर

Must Read

Anurag Thakur On Telgu Actors: हैदराबाद में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला के जान गंवाने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन विवादों में घिर गए हैं. इस घटना के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस विवाद ने अब राजनीतिक रंग भी ले लिया है. इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने तेलुगु सिनेमा और अभिनेताओं के योगदान की सराहना की और इशारों-इशारों में सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन मामलों में राजनीति नहीं की जानी चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने कहा “अगर हम फिल्म उद्योग में मुख्य रूप से तेलुगु अभिनेताओं के योगदान को देखें, तो उन्होंने फिल्मों और भारतीय सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर पहुंचाया है, कुछ लोग उन्हें फर्श पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. अभिनेताओं ने फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान दिया है. मुझे लगता है कि कोई भी विवाद पैदा करने के बजाय, संवाद का प्रयास किया जाना चाहिए, सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए और राजनीति नहीं की जानी चाहिए.”
अकबरुद्दीन ओवैसी का आरोपAIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा में अल्लू अर्जुन पर निशाना साधते हुए कहा था कि भगदड़ के बावजूद अभिनेता मुस्कुरा रहे थे और उन्होंने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की,जिससे यह हादसा हुआ. वहीं, अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें थिएटर में हुई भगदड़ की जानकारी नहीं थी और जैसे ही उन्हें पता चला, उन्होंने तुरंत मदद के लिए कदम उठाए.
सीएम रेवंत रेड्डी की टिप्पणीतेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने पुलिस के मना करने के बावजूद पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए  अल्लू अर्जुन की आलोचना की थी. उन्होंने कहा “अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पुलिस की अनुमति के बिना 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में भाग लिया, जिसके दौरान भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद भी अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल से बाहर नहीं निकले.पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा था”.
पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान हुआ था हादसाहैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. फिल्म के प्रीमियर के दौरान हीरो अल्लू अर्जुन के हजारों प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Watch: चंद सेकेंड में आग का गोला बना 110 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -