BJP MLC Arrested: बीजेपी एमएलसी सीटी रवि को गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को सुवर्ण विधान सौध में हंगामे के बीच गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर विधान परिषद में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने का आरोप है. पुलिस ने हेब्बलकर की शिकायत के आधार पर यौन उत्पीड़न और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में रवि को राज्य के दूसरे सचिवालय से गिरफ्तार किया. उन्हें खानपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
हेब्बलकर के समर्थकों ने सुवर्ण विधान सौध में घुसकर रवि पर हमला करने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस एमएलसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बी आर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की आलोचना शुरू कर दी, जिसके कारण हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस और बीजेपी सदस्यों के बीच बहस हुई, जिसके कारण परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
क्या कहा सीटी रवि ने?
स्थगन के बाद भी दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक जारी रही. कहा जाता है कि इसी दौरान रवि ने हेब्बलकर के बारे में ‘अपमानजनक’ शब्द का इस्तेमाल किया. मंत्री ने होरट्टी के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई. होरट्टी ने परिषद को बताया, “हेब्बलकर ने मुझे लिखित शिकायत दी है कि दोपहर करीब 1 बजे रवि ने उससे कहा, ‘तुम वेश्या हो’ और उसने उसकी तरफ अश्लील इशारे किए. मैंने उपलब्ध साक्ष्यों की जांच की है. एमएलसी उमाश्री, बालकिस बानो, डॉ. यतींद्र एस और एम नागराज ने मौखिक बयान दिए हैं. जब रवि को उनके खिलाफ शिकायत पढ़कर सुनाई गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘तुम निराश हो’ शब्दों का इस्तेमाल किया था, न कि कथित शब्द का. जवाब में हेब्बलकर ने कहा कि वह अपनी शिकायत पर कायम हैं.”
होराटी ने परिषद को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करते हुए कहा, “इस सदन ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. मैंने अपने लंबे करियर में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल होते नहीं देखा. कोई भी महिला सार्वजनिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराएगी कि उसके बारे में ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया गया. शिकायतकर्ता और आरोपी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. सांसदों के रूप में, हमें रोल मॉडल बनना चाहिए.”
सीटी रवि ने अपने ऊपर लगे आरोपों का किया खंडन
रवि ने आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा, “मैं 20 साल से विधायक हूं. मैंने मंत्री के तौर पर भी काम किया है. अपमानजनक टिप्पणी करना मेरी संस्कृति नहीं है. मैंने ऐसा नहीं किया है. मुझे नहीं पता कि (हेब्बलकर) को क्यों लगता है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा है. वीडियो की जांच होनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें: FIR Against Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR की दर्ज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS