T Raja Singh on Waqf Act: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह ने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश में ‘जमीन जिहाद’ को रोकेगा. रामनवमी के अवसर पर एक शोभा यात्रा को संबोधित करते हुए रविवार (06 मार्च) को भाजपा विधायक ने कहा कि देश में बीजेपी की सरकार बनने से ‘जमीन जिहादियों’ का मुश्किल समय शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग पहले किसी जमीन पर वक्फ का नोटिस चिपका कर भूमि जिहाद के नाम पर बोर्ड लगाते थे, वे अब ऐसा नहीं कर सकेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वक्फ़ (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया है.’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार (05 मार्च) को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसे पिछले सप्ताह संसद के दोनों सदनों में तीखी बहस के बाद पारित किया गया था. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस विधेयक के कानून बनने का रास्ता साफ हो गया है.
वक्फ कानून मुसलमानों की जमीन नहीं लेगा: टी राजा सिंह
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब भारत आजाद हुआ था तब वक्फ बोर्ड के पास 4,000 एकड़ ज़मीन थी, अब उनके पास 9,50,000 एकड़ ज़मीन कहां से आ गई? उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि यह संशोधित कानून उनकी जमीन नहीं छीनेगा. राजा सिंह ने यह दावा भी किया कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ‘मुसलमानों के सबसे बड़े दुश्मन’ हैं.
वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी
हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक सिंह ने कहा कि संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ ओवैसी के सुप्रीम कोर्ट जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ओवैसी ने अपनी याचिका में कहा है कि यह कानून वक्फ और हिंदू, जैन और सिख धर्म तथा धर्मार्थ न्यासों को प्राप्त कई अधिकारों को समाप्त कर देता है.
हैदराबाद में शोभायात्रा के लिए तैनात थे 20 हजार पुलिसकर्मी
राम नवमी की शोभा यात्रा रविवार दोपहर शुरू हुई और देर रात तक चली. पुलिस ने सुनिश्चित किया कि शोभा यात्राएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हों और इसके लिए करीब 20,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई तथा व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए. हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा फुटेज के माध्यम से स्थिति की निगरानी की और अधिकारियों को निर्देश दिए
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS