‘सुना है कि वे वियतनाम गए हैं’, राहुल गांधी के विदेशी दौरे पर बीजेपी का तंज

Must Read

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (15 मार्च, 2025) को दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र की तुलना में वियतनाम में अधिक समय बिता रहे हैं और उन्हें दक्षिण पूर्वी एशियाई इस देश के प्रति ‘असाधारण लगाव’ के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राहुल गांधी कहां हैं, मैंने सुना है कि वह वियतनाम गए हैं’. रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार पर सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को लेकर निशाना साधा. प्रसाद ने कहा, ‘गांधी नए साल के दौरान भी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में थे और उन्होंने वहां करीब 22 दिन बिताए थे’. 
‘बार-बार वियतनाम क्यों जा रहे हैं राहुल गांधी’पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा, ‘वो (राहुल गांधी) अपने निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा दिन नहीं बिताते. अचानक वियतनाम के प्रति उनके इतने प्रेम का क्या कारण है?’’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्हें भारत में उपलब्ध रहना चाहिए. प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी की बार-बार वियतनाम की यात्रा बहुत ही आश्चर्यजनक है.’
बीजेपी लंबे समय से राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को निशाना बना रही है. सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें एक ऐसे गैर-गंभीर नेता के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया है, जो घरेलू राजनीति की बारीकियों के लिए अयोग्य हैं. कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके निजी दौरे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने दलील दी कि एक व्यक्ति के तौर पर उन्हें विदेश यात्रा करने का अधिकार है.
पिछले वर्ष 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन के बाद राहुल गांधी ने वियतनाम यात्रा की थी, जिसकी बीजपी ने आलोचना की थी. बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने तब कहा था कि जब देश सिंह के निधन पर शोक मना रहा था, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए थे.
ये भी पढ़ें:
‘RSS आतंकवादी संगठन, शाखाओं में सिखाई जाती हैं गलत बातें’, कांग्रेस नेता का आरोप

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -